China Pakistan: चीन में पाकिस्तान के दूतावास ने ट्वीट कर कहा, उइगुरों के अधिकार और आजादी के लिए करेंगे काम; सन्न रह गया ड्रैगन
Advertisement
trendingNow11527692

China Pakistan: चीन में पाकिस्तान के दूतावास ने ट्वीट कर कहा, उइगुरों के अधिकार और आजादी के लिए करेंगे काम; सन्न रह गया ड्रैगन

Pakistan on Uighurs: क्या पाकिस्तान और चीन के संबंधों में दरार आती दिख रही है. चीन में पाकिस्तान के दूतावास ने ट्वीट करके उइगुर मुस्लिमों के अधिकारों और आजादी के लिए काम करने की बात कही है. जिससे चीन में बवाल मचा हुआ है. 

China Pakistan: चीन में पाकिस्तान के दूतावास ने ट्वीट कर कहा, उइगुरों के अधिकार और आजादी के लिए करेंगे काम; सन्न रह गया ड्रैगन

Pakistan tweet on Uighurs: चीन और पाकिस्तान की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन अब पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कर दिया है कि चीन सरकार बुरी तरह चौंक गई है. चीन में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट करके कहा, पाकिस्तान चीन में उइगुरों के अधिकारों और उनकी आजादी के लिए बारीकी से काम करेगा. इस ट्वीट के बाद जब चीन की शी जिनपिंग सरकार ने आंखें तरेरी तो सहमे पाकिस्तान ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उसका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.

पाकिस्तान के दूतावास ने किया ट्वीट

रिपोर्ट के मुताबिक चीन के चेंगदू में पाकिस्तान का वाणिज्य दूतावास है. इस दूतावास के ट्विटर हैंडल @PakinChengdu की ओर से 13 जनवरी को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था, 'पाकिस्तान का विदेश कार्यालय अपने देश के बाढ़ पुनर्निर्माण में चीनी सहायता और समर्थन के लिए आभारी है. हम उइगर समुदाय के अधिकारों और स्वतंत्रता समेत पारस्परिक हितों के मामलों पर बारीकी से काम करेंगे.'

चीन के विरोध पर पेश की अपनी सफाई

उइगरों का मुद्दा चीन के लिए शुरू से ही दुखती रग रहा है. आयरन फ्रेंड पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास की ओर से जब इस संबंध में विवादित ट्वीट हुआ तो चीन में बवाल मच गया. इस संबंध में विवाद बढ़ता देख पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी सफाई पेश की. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कोई भी ट्वीट चेंगदू में पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने नहीं किया है और न ही यह पाकिस्तान सरकार की स्थिति को दर्शाता है.

लाखों उइगुरों को चीन ने कर रखा है कैद

बताते चलें कि चीन ने तिब्बत की तरह पूर्वी तुर्किस्तान कहे जाने वाले शिनजियांग पर कब्जा कर रखा है. इस प्रांत में विरोध करने की वजह से लाखों उइगुर चीन की जेलों में कैद हैं और सैकड़ों को मार दिया गया है. चीन अपनी इन जेलों को ट्रेनिंग सेंटर कहकर पुकारता है और दावा करता है कि वह उन सेंटर में मौजूद लोगों को चीनी तौर-तरीके सिखाता है. जो भी देश इस मुद्दे पर अपना मुंह खोलता है, वह उसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देने से भी बाज नहीं आता. ऐसे में मित्र पाकिस्तान की ओर से उइगुरोंकी आजादी की बात कहे जाने पर सोशल मीडिया पर दोनों का जबरदस्त मजाक उड़ना शुरू हो गया है और लोग इस घटना पर खूब मजे ले रहे हैं.

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news