Pakistan: अब नए आर्मी चीफ से भी नाराज हो गए इमरान खान, कह दी यह बड़ी बात
Advertisement

Pakistan: अब नए आर्मी चीफ से भी नाराज हो गए इमरान खान, कह दी यह बड़ी बात

Pakistan News: आसिम मुनीर जब पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ बने थे तो इमरान खान ने उनकी जमकर तारीफ की थी लेकिन लगता है कि अब वह उनसे नाराज हो गए हैं. जबकि पुराने आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा पर तो वह लगातार निशाना साध रहे हैं.

Pakistan:  अब नए आर्मी चीफ से भी नाराज हो गए इमरान खान, कह दी यह बड़ी बात

Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के निशाने पर अब नए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर भी आ गए हैं. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इमरान पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की आलोचना कर रहे हैं लेकिन लगता है कि अब वह नए सेना प्रमुख से भी नाराज हो गए हैं.

इमरान ने रविवार को कहा, ‘यह पाकिस्तान की बदकिस्मती है कि हमारी फौज और उसके चीफ ने इतिहास से कोई सबक नहीं सीख सके. वो अब भी सियासत में दखलंदाजी कर रहे हैं.’ वैसे जब मुनीर सेनाध्यक्ष बने थे तो खान ने शुरुआत में उनकी खूब तारीफ की, लेकिन अब वह अचानक मुनीर से भी खफा नजर आ रहे हैं.

खान ने एक बार फिर देश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा- ‘पाकिस्तान की समस्याओं का एक ही समाधान है. चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं और इसमें किसी तरह की धांधली न हों.’

सेना अभी भी राजनीति में दखल दे रही हैं
पीटीआई चीफ खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी पार्टी की महिला विंग को करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान का दुर्भाग्य है कि हमारी सेना ने इतिहास में की गई पुरानी गलतियों से अब तक सबक नहीं सीखा है. वह अभी भी राजनीति में दखल दे रही हैं. वह एक पक्ष को दूसरे पक्ष से लड़वाती है और कभी-कभी उनके बीच समझौता कराती है. सेना अलग खेल खेल रही है. खैबर पख्तूनख्वा में मेरी पार्टी की सरकार है और वहां भी राजनीतिक खेल चल रहा है. मुझे समझ नहीं आता कि वे क्या करना चाहते हैं.‘

देश में की जा रही है पॉलिटिकल इंजीनियरिंग
इमरान बोले- ‘पाकिस्तान में अब भी पॉलिटिकल इंजीनियरिंग की जा रही है. आज सरकार बहुत कमजोर है. ऐसे में देश को संकट से कौन निकालेगा? अब जो भी सरकार आए उसे पूरे पांच साल मिलना चाहिए और इस सरकार को कड़े फैसले लेने से नहीं रोका जाना चाहिए. हम वोट से और शांति से क्रांति चाहते हैं.‘

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news