Pakistan viral video: भारत की तरफ पाकिस्तान में भी चक्रवात बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट है. सरहद के उस पार भी तूफान की दहशत है. ऐसे गंभीर हालातों के बीच ही पाकिस्तान से आया एक वीडियो लोगों को जमकर हंसने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
Trending Photos
Pakistan Viral News: सोशल मीडिया पर जब भी कहीं कुछ अनोखी रिपोर्टिंग की चर्चा होती है तो लोगों को पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) याद आ ही जाते हैं. उनका एक वीडियो इतना वायरल हुआ था कि उनके किरदार को बॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म में भी दर्शाया गया था. ऐसे में जब लोग तूफान बिपरजॉय की दहशत से डरे हैं तो उस तनाव को दूर करता हुआ एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग चांद नवाब पार्ट टू बता रहे हैं. इसमें रिपोर्टर कवरेज के दौरान लोगों को तूफान की जानकारी देते देते अचानक नदी में कूद जाता है. चक्रवात बिपरजॉय की रिपोर्टिंग करने वाले इस संवाददाता के तूफानी अंदाज को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
आप भी देखिए वायरल वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में पत्रकार अपना नाम अब्दुर रहमान बता रहा है, उसकी रिपोर्टिंग का अंदाज लोगों को खूब हंसा रहा है. इस वीडियो में रिपोर्टर को कहते हुए सुना जा सकता है, 'आज भी समंदर कितना गहरा है कि हमारा कैमरामैन आपको दिखाएगा कि कैसे मछुआरों ने अपनी किश्तियों को किनारे पर खड़ा कर दिया है. मैं आपको पानी में कूदकर बताऊंगा कि पानी कितना गहरा है और कितने नीचे तक जाना पड़ता है.'
इसके बाद रिपोर्टर सीधा पानी में छलांग लगा देता है. उसके कूदते ही वहां खड़े लोगों की हंसी सुनी जा सकती है. इसके बाद वो नाव के करीब जाता है और बताता है कि पानी काफी गहरा है. संवाददाता अब्दुर रहमान की इस रिपोर्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस दौरान रिपोर्टर ने ये भी कहा पानी इतना गहरा हो चुका है कि इसके आगे सभी मसले फेल हैं. ऐसे में आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो-
Chand Nawab 2: पाकिस्तान में तूफान की रिपोर्टिंग के दौरान पानी में कूदा रिपोर्टर #CycloneBiparjoyUpdates#PakistanreportercoveringCycloneBiparjoy#Cyclone #TropicalCyclone #Cyclone #CycloneBiparjoyUpdate#NDRF, #IndianMeteorologicalDepartment, pic.twitter.com/zzFoEGvsSM
— Shwetank Ratnamber (@swwetanksr) June 14, 2023