World News: नवाज शरीफ और मरियम नवाज जल्द लौट सकते हैं पाकिस्तान, इमरान ने खेला गजब पैंतरा
Advertisement
trendingNow11528738

World News: नवाज शरीफ और मरियम नवाज जल्द लौट सकते हैं पाकिस्तान, इमरान ने खेला गजब पैंतरा

Pakistan News: इमरान खान की राजनीति ने पंजाब में पीएमएल-एन के लिए राजनीतिक स्थान को काफी कम कर दिया है जो पिछले कुछ दशकों से पार्टी का गढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर आ रही है कि पीएमएलएन के नेता नवाज शरीफ और मरियम नवाज दोनों लंदन से पाकिस्तान लौटने पर विचार कर रहे हैं.

फाइल फोटो

Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से पिछले दो दिनों के दौरान एक के बाद एक गंभीर राजनीतिक झटके मिलने के बाद पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ और मरियम नवाज लंदन से पाकिस्तान लौटने पर विचार कर रहे हैं. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में कुछ के लिए पहले ही बहुत देर हो चुकी है और अब बहुत कुछ नहीं किया जा सकता है क्योंकि पीएमएल-एन को पिछले साल की शुरुआत में इमरान खान सरकार को हटाने और सत्ता में आने के अपने फैसले के कारण एक बड़ी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी है.

प्रदर्शन नहीं कर रही है पीडीएम सरकार

शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पीडीएम सरकार भी प्रदर्शन नहीं कर रही है और बिगड़ती आर्थिक स्थिति और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दे पार्टी की अलोकप्रियता को बढ़ा रहे हैं. पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमने सोचा था कि हमारे सुशासन और आर्थिक बदलाव से पीएमएल-एन को अपनी लोकप्रियता वापस मिल जाएगी लेकिन ऐसा मुख्य रूप से बढ़ती वित्तीय चुनौतियों और मूल्य वृद्धि के कारण हो रहा है. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के सूत्र मानते हैं कि इमरान खान सरकार को हटाने के बाद से पीएमएल-एन की लोकप्रियता में गिरावट आई है जबकि पीटीआई की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. ऐसा कहा जाता है कि पिछले दो दिन पीएमएल-एन और उसके शीर्ष नेतृत्व के लिए चौंकाने वाले थे. कैसे इमरान खान और परवेज इलाही ने राजनीतिक रूप से नवाज को पछाड़ दिया और उनकी पार्टी की गणना लीगर्स के लिए एक कड़वे आश्चर्य के रूप में सामने आई. 

शरीफ की वापसी को लेकर हो रहा विचार

नवाज और मरियम दोनों लंदन में हैं, उनको आश्वासन दिया गया था कि न तो परवेज इलाही के पास विश्वास मत प्राप्त करने के लिए बहुमत है और न ही प्रांतीय विधानसभा के विघटन का कोई मौका है. उनकी पूरी निराशा के लिए इमरान खान दोनों मामलों में सफल रहें जबकि लंदन में पीएमएल-एन शीर्ष नेतृत्व परवेज इलाही द्वारा विश्वास मत के सफल वोट के झटके से खत्म नहीं हुआ था, इसे अगले ही दिन एक और झटका लगा जब बाद में पंजाब विधानसभा को भंग करने की सलाह पर हस्ताक्षर किए गए. मरियम नवाज पहले से ही फरवरी के मध्य में वापस आने की योजना बना रही थीं लेकिन पंजाब में इमरान खान की चालों से पीएमएल-एन को गंभीर झटका लगने के बाद लंदन नेतृत्व अपनी योजना पर पुनर्विचार कर रहा है. अब मरियम के अलावा नवाज शरीफ की वापसी की टाइमिंग को लेकर भी विचार किया जा रहा है. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में चुनाव की तारीख के मामले में कहा जाता है कि दोनों जल्दबाजी में पाकिस्तान भाग सकते हैं.

वापस पाकिस्तान लौट सकते हैं नवाज शरीफ

इस्लामाबाद में पीडीएम सरकार की विफलताओं से समर्थित इमरान खान की राजनीति ने पंजाब में पीएमएल-एन के लिए राजनीतिक स्थान को काफी कम कर दिया है जो पिछले कुछ दशकों से पार्टी का गढ़ रहा है. पीएमएल-एन नेता ने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार और पीएमएल-एन के दूसरे स्तर के नेतृत्व से लंदन के शीर्ष नेतृत्व के आने और पार्टी को पहले की तरह लोकप्रिय बनाने के लिए जगह बनाने की उम्मीद करना एक दोषपूर्ण नीति है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व दूसरों के द्वारा बनाई गई जगह का इंतजार नहीं करता है बल्कि यह अपने करिश्मे और राजनीतिक चाल से लोगों का दिल और दिमाग जीत लेता है. इसके लिए कहा जाता है कि लंदन के नेतृत्व को पाकिस्तान आना होगा. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीएमएल-एन के सूत्र ने कहा कि अब नवाज शरीफ की वापसी में कोई बाधा नहीं है.

(एजेंसी: इनपुट)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news