सिंध में मानवाधिकारों का हनन, गायब हो रहे राजनीतिक कार्यकर्ता, UN में पाकिस्तान का पर्दाफाश
Advertisement

सिंध में मानवाधिकारों का हनन, गायब हो रहे राजनीतिक कार्यकर्ता, UN में पाकिस्तान का पर्दाफाश

Sindh News: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र के दौरान जेय सिंध मुत्तहिदा महज (जेएसएमएम) के सज्जाद शर ने कहा, ‘पाकिस्तान में सिंध के लोग पिछले 75 वर्षों से गुलामी, अपमान, राजनीतिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण के सबसे बुरे रूप से पीड़ित हैं.’

सिंध में मानवाधिकारों का हनन, गायब हो रहे राजनीतिक कार्यकर्ता, UN में पाकिस्तान का पर्दाफाश

Human Rights Abuses In Sindh: एक सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ता ने सिंध के लोगों पर अत्याचार करने और इस क्षेत्र को अपना उपनिवेश मानने के लिए पाकिस्तान और उसकी सेना का पर्दाफाश कर दिया.  उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सिंध को एक उपनिवेश के रूप में मान रहा है और लोगों को उनकी मातृभूमि, संस्कृति, भाषा और राजनीतिक स्वतंत्रता से वंचित कर रहा है.’

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र के दौरान जेय सिंध मुत्तहिदा महज (जेएसएमएम) के सज्जाद शर ने कहा, ’मेरा संगठन संयुक्त राष्ट्र निकायों का ध्यान मानवाधिकारों और राष्ट्रीय अस्तित्व के एक अहम मुद्दे की ओर दिलाना चाहता है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरुरत है.  पाकिस्तान में सिंध के लोग पिछले 75 वर्षों से गुलामी, अपमान, राजनीतिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण के सबसे बुरे रूप से पीड़ित हैं.’

सिंध के आर्थिक संसाधनों, खनिज भंडार की लूट
सज्जाद ने परिषद को सूचित किया कि पाकिस्तान सिंध के आर्थिक संसाधनों, खनिज भंडार, राष्ट्रीय संपदा, नदियों और समुद्रों को लूट रहा है और जनसांख्यिकी को बदल रहा है.

राजनीतिक कार्यकर्ताओं और लेखकों का दमन
पत्रकारों, लेखकों, कवियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित सिंध के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आईएसआई (राज्य एजेंसियों) द्वारा जबरन गायब किया जा रहा है और उनकी आवाज को दबा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज भी, JSMM नेता एजाज गाहू, सोहेल भट्टी और कई अन्य सहित सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ता ISI के प्रताड़ना प्रकोष्ठों में हैं’.

सज्जाद ने कहा, ‘राजनीतिक कार्यकर्ताओं मुजफ्फर भुट्टो और अन्य के मृत, क्षत-विक्षत शरीरों को एजेंसियों द्वारा फेंक दिया जाता है, जो वर्षों से आईएसआई यातना कक्षों में कैद थे, जो एक दैनिक दिनचर्या बन गई है.‘

राजनीतिक नेताओं को जिंदा जलाया गया
सिंधी कार्यकर्ता ने कहा, ‘सिंध (JSMM) के राजनीतिक नेताओं सिराई कुर्बान खुहावर और अन्य को जिंदा जला दिया गया है. इसके अलावा, पाकिस्तान में ईसाई, अहमदी शिया और हिंदू जैसे धार्मिक अल्पसंख्यक अपने अधिकारों के गंभीर उल्लंघन का सामना कर रहे हैं. यह दंड से मुक्ति के साथ किया जा रहा है और न्यायपालिका प्रणाली पंगु है, पीड़ितों को न्याय प्रदान करने में असमर्थ है.‘

सज्जाद ने संयुक्त राष्ट्र संघों से आग्रह किया कि वे पाकिस्तानी सरकार से कार्यकर्ताओं के लापता होने और मानवाधिकारों के उल्लंघन सहित सिंधी राष्ट्र के उत्पीड़न और गुलामी को तुरंत बंद करने का आह्वान करें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news