अमेरिकी आसमान में चीन का जासूसी गुब्बारा! चीनी अखबार का तंज- ‘US एयर डिफेंस सिस्टम एक सजावट’
Advertisement

अमेरिकी आसमान में चीन का जासूसी गुब्बारा! चीनी अखबार का तंज- ‘US एयर डिफेंस सिस्टम एक सजावट’

Chinese Spy Balloon: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया, जिसका आकार ‘तीन बसों’ के बराबर बताया जा रहा है.

अमेरिकी आसमान में चीन का जासूसी गुब्बारा! चीनी अखबार का तंज- ‘US एयर डिफेंस सिस्टम एक सजावट’

Chinese Spy Balloon In US Air Space: अमेरिकी एयर स्पेस में में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखे जाने के यूएस के दावे पर ग्लोबल टाइम्स ने तंज कसा है. चीन के सरकारी अखबार ने कहा कि है कि अगर अन्य देशों के गुब्बारे अमेरिकी आकाश में प्रवेश कर सकते हैं तो इसका यही मतलब है कि यूएस एयर डिफेंस सिस्टम एक सजावटी चीज है.

ग्लोबल टाइम्स ने एक कार्टून ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिशा, ‘गुब्बारा अपने आप में एक बड़ा टारगेट है. यदि अन्य देशों के गुब्बारे वास्तव में महाद्वीपीय अमेरिका में आसानी से एंट्री कर सकते हैं, या कुछ राज्यों के  आकाश में भी प्रवेश कर सकते हैं, तो यह केवल इस बात को साबित करता है कि अमेरिका का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से एक सजावट है और उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.’

पेंटागन ने किया चीनी गुब्बारा देखे जान का दावा  
बता दें अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया, जिसका आकार ‘तीन बसों’ के बराबर बताया जा रहा है. यह घटना विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है.

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने गुरुवार को कहा, ‘अमेरिकी सरकार को एक जासूसी गुब्बारे का पता चला है और उस पर नज़र रखी जा रही है जो अभी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘नोराड (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) उस पर करीबी नजर बनाए है.’

पैट राइडर ने कहा कि गुब्बारे को गुरुवार को मोंटाना में देखा गया था और इसका आकार‘तीन बसों के बराबर’ बताया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘गुब्बारे के बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की.’

कनाडा ने कही ये बात
इस बीच कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने गुरुवार (स्थानीय समय) को कहा कि वह उच्च ऊंचाई वाले संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक करने के लिए अमेरिका के साथ काम कर रहा है, और यह ‘संभावित दूसरी घटना’ की निगरानी कर रहा है।

राष्ट्रीय रक्षा प्रेस विज्ञप्ति विभाग ने कहा,  ‘एक उच्च ऊंचाई वाले जासूसी गुब्बारे का पता चला था और इसकी मूवमेंट को उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) द्वारा सक्रिय रूप से ट्रैक किया जा रहा है। कनाडाई सुरक्षित हैं और कनाडा अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है, जिसमें संभावित दूसरी घटना की निगरानी भी शामिल है.’

(इनपुट - एजेंसी)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news