China की वजह से पाकिस्तान में आने वाली है मुसीबत! मच सकती है बड़ी तबाही
Advertisement
trendingNow11501811

China की वजह से पाकिस्तान में आने वाली है मुसीबत! मच सकती है बड़ी तबाही

Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने चीन में बढ़ रहे कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बताया है.

China की वजह से पाकिस्तान में आने वाली है मुसीबत! मच सकती है बड़ी तबाही

China new COVID Variant: चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले एक सप्ताह में लाखों लोग कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) से संक्रमित हो चुके हैं. चीन के एक कदम की वजह से पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Pakistan) की मुसीबत आ सकती है और बड़ी तबाही मच सकती है.

पाकिस्तान को नए कोविड वेरिएंट से खतरा

पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने चीन में बढ़ रहे कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) को बड़ा खतरा बताया है. एनसीओसी ने कहा है कि जीरो-कोविड पॉलिसी (China Zero Covid Policy) खत्म करने के चीन के फैसले ने पाकिस्तान जोखिम में डाल दिया है और पाकिस्तान को नए कोविड-19 वेरिएंट का सामना करना पड़ सकता है.

चीन ने यात्रा के नियमों में दी ढील

एनसीओसी (NCOC) ने कहा कि चीन ने लॉकडाउन खत्म कर दिया है और यात्रा पर लगे प्रतिबंधों को भी हटा दिया है. इस वजह से कोविड-19 का नया वेरिएंट पाकिस्तान में आसानी से आ सकता है. एनसीओसी ने बताया कि तीन साल पहले कोरोना महामारी शुरू होने के बाद चीन ने अंकुश लगाया था, जिससे जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म करने के साथ ही हटा दिया है.

कोविड के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए तैयारी

हालांकि, कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) के संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान ने तैयारी की है, जिसकी जानकारी एनसीओसी ने दी है. एनसीओसी (NCOC) के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के इस वेरिएंट से निपटने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पहले भी हमने कोरोना का सामना किया है और अब कोरोना वैक्सीन के कारण जोखिम भी कम है.

पाकिस्तान में 90 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

 एनसीओसी (NCOC) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में 90 प्रतिशत पात्र आबादी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज ले चुकी है. उन्होंने बताया कि लगभग 95 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की कम से कम एक डोज लग चुकी है.

पाकिस्तान में पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत

पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में करीब 4403 लोगों ने कोरोना वायरस की जांच कराई है. एनआईएच ने बताया कि 24 घंटे में सिर्फ 13 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत पहुंच गई है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news