Balochistan News: बलोचिस्तान में लगातार हमलों से दहशत में चीन, अब BLA ने दे दी बड़ी धमकी; 90 दिन में इलाका छोड़े 'ड्रैगन' वरना...
Advertisement
trendingNow11825145

Balochistan News: बलोचिस्तान में लगातार हमलों से दहशत में चीन, अब BLA ने दे दी बड़ी धमकी; 90 दिन में इलाका छोड़े 'ड्रैगन' वरना...

BLA Latest Warning to China: बलोचिस्तान में जबरन निवेश करके फंस चुके चीन की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. वहां पर उस पर ताबड़तोड़ हमले कर रही बलोच लिबरेशन आर्मी ने अब ड्रैगन के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. 

Balochistan News: बलोचिस्तान में लगातार हमलों से दहशत में चीन, अब BLA ने दे दी बड़ी धमकी; 90 दिन में इलाका छोड़े 'ड्रैगन' वरना...

Baloch Liberation Army latest warning to China: चीन के लिए CPEC कॉरिडोर बुरा सपना बनता जा रहा है. बलोचिस्तानी राष्ट्रवादियों के लगातार हमलों ने उसकी और पाकिस्तानी फौज की हालत पस्त कर रखी है. अब बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की ताजा चेतावनी ने चीन की सांस फुला दी है. सोमवार को जारी बयान में BLA ने चीन को बलोचिस्तान में सारे प्रोजेक्ट बंद कर निकल जाने या फिर खतरनाक हमलों के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी. संगठन ने ऐसा करने के लिए चीन को 90 दिनों का वक्त दिया है. ऐसा न करने पर उसके खिलाफ अपने सशस्त्र आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया है. 

'बलोचिस्तान की लूट में चीन भी शामिल'

द बलोचिस्तान पोस्ट के मुताबिक बलोच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) के प्रवक्ता जीयंद बलूच की ओर से जारी बयान में कहा, 'हम इस बयान के जरिए सीधे चीन (China) को संबोधित कर रहे हैं और उसे यह बताना चाहते हैं कि बलोचिस्तान एक ऑक्युपाइड रीजन है, जिस पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है. बलोच राष्ट्र पिछले 77 वर्षों से अपनी आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है. बलूचिस्तान पर अपना कब्ज़ा मजबूत करने के लिए पाकिस्तान को चीन की ओर से न केवल रणनीतिक और रक्षात्मक मदद मिल रही है बल्कि वह बलोचिस्तान की सैंदक और ग्वादर बंदरगाह परियोजनाओं के जरिए यहां के संसाधनों की लूट में भी शामिल है.' 

'संभल जाए ड्रैगन वरना होगी कार्रवाई'

चीन को चेताते हुए BLA ने कहा, 'हमने चीन (China) को बलोचिस्तान का शोषण बंद करने के लिए कई बार चेतावनी दी है. उसे फिर से याद दिलाना चाहेंगे कि बलोचिस्तान में कोई भी विदेशी निवेश बलोच लोगों की सहमति के बाद ही संभव है. कब्जा करने वाले पाकिस्ता के साथ इस संबंध में कोई व्यवहार अस्वीकार्य होगा और इसे दुश्मन ताकतों के साथ साझेदारी माना जाएगा. बलोच आंदोलन ऐसी किसी भी साझेदारी के खिलाफ मजबूत सशस्त्र प्रतिरोध का अधिकार सुरक्षित रखता है.'

'90 दिन के अंदर छोड़ दे बलोचिस्तान'

संगठन (Baloch Liberation Army) ने चीन (China) को धमकी देते हुए कहा, 'अगर चीन अपनी परियोजनाओं को बंद करने में विफल रहता है और अगले 90 दिनों में बलूचिस्तान से नहीं हटता तो बलोच लिबरेशन आर्मी चीन के खिलाफ अपने हमलों की संख्या और तीव्रता को बढ़ा देगी. हम इस बात को क्लीयर कर देना चाहते हैं कि कई संवेदनशील चीनी हित हमारे निशाने पर हैं. हमारे लड़ाके इन चीनी टारगेट पर हमले करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यदि चीन इस संबंध में कोई सकारात्मक संकेत दिखाने में विफल रहता है तो उसे हमारे हमलों की नई सीरीज के लिए तैयार हो जाना चाहिए. बलोचिस्तान से पाकिस्तानी राज्य की पूर्ण वापसी तक हमारे हमले जारी रहेंगे.'

Trending news