Woodpecker: कठफोड़वा ने दीवार फोड़कर 3 क्विंटल भोजन जमाकर रखा था, घर के मालिक ने जब देखा..हुआ बेहोश
Advertisement
trendingNow11568806

Woodpecker: कठफोड़वा ने दीवार फोड़कर 3 क्विंटल भोजन जमाकर रखा था, घर के मालिक ने जब देखा..हुआ बेहोश

Viral Photo: यह तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो कई यूजर कंफ्यूज रह गए. वे सोचने लगे कि कठफोड़वा ने एक साथ इतना ज्यादा खाना क्यों स्टोर किया हुआ था. वह भी पेड़ वगैरह में नहीं बल्कि एक शख्स के घर में उसने ऐसा क्यों किया था.

Woodpecker: कठफोड़वा ने दीवार फोड़कर 3 क्विंटल भोजन जमाकर रखा था, घर के मालिक ने जब देखा..हुआ बेहोश

Woodpecker Stores Acorns: कठफोड़वा एक ऐसा पक्षी है जिसके बारे में कहा जाता है कि उसकी चोंच बहुत मजबूत होती हैकठफोड़वा वह मजबूत से मजबूत पेड़ों में अपनी चोंच के सहारे ही छेद कर सकता है, और ऐसा होता भी है. लेकिन हाल ही में अमेरिका से एक कठफोड़वा की कहानी सामने आई है. जिसमें उसमें कुछ अलग ही काम किया है. इतना ही नहीं इस मामले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

कमरे की दीवार को फोड़ दिया
दरअसल, यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया की है. यहां एक कठफोड़वा ने एक शख्स के एक कमरे की दीवार को फोड़ दिया. उसने उस में तोड़फोड़ कर एक ऐसे फल को स्टोर कर दिया जिसे वह अगले तीन महीने तक बैठ कर खा सकता था. शुरू में तो उस घर के मालिक को पता नहीं चल पाया, लेकिन जब कुछ दिन बाद उसने वह कमरा खोला तो वह बेहोश हो गया.

एकोर्न भी बोला जाता है
घर के मालिक ने पाया कि एक साहबतूल नामका फल है, जिसे कठफोड़वा ने स्टोर किया हुआ था. शायद उसने अपने लिए स्टोर कर रखा था कि वह इसे बैठकर अगले तीन महीने तक खाएगा. साहबतूल फल एक ऐसा फल होता है उसको एकोर्न भी बोला जाता है. यह दुनिया के कुछ ही देशों में पाया जाता है.

कठफोड़वा की दाद देने
फिलहाल जब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तब लोग इस कठफोड़वा की दाद देने लगे कि उसने पेड़ों की बजाय अब लोगों के घरों में ही अपना निवास बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कठफोड़वा ने इसे कितने दिन में स्टोर किया है और कहां से लाकर स्टोर किया है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news