Python Fall From Celing: 'अजगर' ऐसा जीव जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है. सोचिए अगर ये अचानक आपके घर की छत से एक अजगर टपक जाए तो क्या होगा. दरअसल ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिला. खबरों के मुताबिक मलेशिया के एक घर से करीब 80 किलो और 10 फीट लंबा अजगर कमरे की छत से आ टपका. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यूर भी खौफ में है. देखिए ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...........