मर्डर करने के बाद कैसा लगता है? ये फील करने के लिए स्‍टूडेंट ने महिला के साथ...
Advertisement
trendingNow12552097

मर्डर करने के बाद कैसा लगता है? ये फील करने के लिए स्‍टूडेंट ने महिला के साथ...

Student Killed Woman: कोई किसी की केवल इसलिए हत्‍या कर दे कि यह जान सके कि किसी को मारने के बाद कैसा महसूस होता है. ऐसा दहला देने वाला वाकया ब्रिटेन में एक स्‍टूडेंट ने अंजाम दिया है.

मर्डर करने के बाद कैसा लगता है? ये फील करने के लिए स्‍टूडेंट ने महिला के साथ...

Criminology Student Killed a Woman : दुनिया में अपराध बढ़ रहा है. इसके पीछे बेरोजगारी, तनाव जैसे कई कारण हैं. लेकिन ब्रिटेन में एक हत्‍या बड़े ही अजीब कारण से की गई. इसमें हत्‍यारे का मकसद यह जानना था कि किसी का मर्डर करने के बाद कैसा लगता है. यह जानने की जिज्ञासा में क्रिमिनोलॉजी के एक स्‍टूडेंट ने एक महिला का कत्‍ल कर दिया.

यह भी पढ़ें: दुश्‍मनी अपनी जगह पर भारत के लिए आए साथ! नए रूसी युद्धपोत में लगाया यूक्रेनी इंजन

जानना था जान लेने का अनुभव

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके में अपराधशास्त्र (Criminology) के छात्र ने एक महिला की हत्‍या कर दी और दूसरी महिला को चाकुओं से मार-मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. 20 साल के नासेन सादी नाम के इस स्‍टूडेंट ने इन महिलाओं को इसलिए निशाना बनाया क्‍योंकि वह यह महसूस करना चाहता था कि किसी की जान लेने का अनुभव कैसा होता है. मई में यूके के बर्नमाउथ के डर्ली चाइन बिच में सादी ने इस अपराध को अंजाम दिया. इसमें 34 साल की एमी ग्रे की मौत हो गई और 38 साल की लीएन माइल्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्‍मत...

महीने भर से बना रहा था योजना

ऐसा नहीं है कि सादी ने यह कदम अचानक ही उठाया, बल्कि वह महीने भर पहले से किसी को मारने की योजना बना रहा था. इसके लिए उसने कई स्‍थान देखे और फिर आखिर में बर्नमाउथ को चुना. जब ये दोनों महिलाएं बर्थमाउथ बीच पर रात में आग जलाकर बैठी थीं और आराम से बातें कर रही थीं. तभी सादी ने उन पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया. सादी ने एमी ग्रे को करीब 10 बार चाकू मारा और लीएन पर 20 से ज्‍यादा वार किए लेकिन किस्‍मत से वो जिंदा बच गईं. हालांकि उनकी हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

इस मामले में अभियोजक सारा जोन्स केसी ने विनचेस्टर क्राउन कोर्ट में जूरी को बताया, "आरोपी नासेन सादी यह जानना चाहता था कि किसी की जान लेना कैसा होता है? साथ ही महिलाओं को डराने का अहसास कैसा होता है.''

TAGS

Trending news