Viral Video: मम्मी ने डांटा तो रोते हुए बच्चा बोला- 'जिंदगी भर पढ़ाई करते-करते मैं बुड्ढा हो जाऊंगा'; फिर हुआ ऐसा
Mother Son Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा पढ़ाई कर रहा है. उस बच्चे का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता, लेकिन उसकी मां जबरदस्ती उसे पढ़ाना चाहती है. इस बात पर गुस्सा हो कर उसने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी हंस रहे हैं.
Trending Photos
)
Kids Funny Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोई टीचर से डांट खाने पर रोता हुआ नजर आया, तो कोई बेहद ही क्यूट अंदाज में लोगों को हंसाया. अपनी बातूनी बातों से लोगों के चेहरे पर हंसी लाने वाले बच्चे के वीडियो काफी डिमांड पर होते हैं. अगर कोई अच्छा वीडियो इंटरनेट पर आ जाता है तो वायरल होने वाले जरा भी वक्त नहीं लगता. इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा पढ़ाई कर रहा है. उस बच्चे का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता, लेकिन उसकी मां जबरदस्ती उसे पढ़ाना चाहती है. इस बात पर गुस्सा हो कर उसने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी हंस रहे हैं.
मम्मी ने डांटा तो बच्चे ने रोते-रोते हुए कही ऐसी बात
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो को सुनने के बाद आपके कान खड़े हो जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर बच्चे कितना बोलते हैं. जैसा कि वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने हाथ में पेंसिल लिया हुआ और कॉपी में हिंदी लिखने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, वह मम्मी के सामने रो रहा होता है और फिर बोलता है, 'मैं जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा. पागल मम्मा.' बच्चे की मम्मी यह सब अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर रही थी और जैसे ही बच्चे ने ऐसा बोला तो मां ने कहा, 'क्यों बुड्ढा हो जाओगे, मतलब तुम क ख ग घ लिखने में बुड्ढा हो जाओगे.'
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
फिर बच्चा यही बात रीपीट करता है और बोलता है कि मैं जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा. इस पर उसकी मां बोलती है कि अनपढ़ होकर बुड्ढे हो, इससे बढ़िया पढ़-लिख कर बुड्ढा हो. कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो जमकर वायरल हो गया और लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को saloni_agarwal17 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. अब तक इसे 75 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'सभी परेशान हैं इस पढ़ाई से.' एक मां ने भी अपनी बात बताई और कहा, 'मेरे बेटे का भी ऐसा ही हाल है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर