Trending Photos
Workers Found Gold Coins: कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनमें खुदाई के दौरान कोई खजाना या दुर्लभ चीज मिलने का पता चलता है और सामान जिसे मिलता है उसकी किस्मत चमक जाती है. आजकल ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बस अंतर इतना है कि खजाना मिलने के बाद भी खजाना ढूंढने वाले की किस्मत नहीं बदली है. दरअसल, एक घर में शौचालय बनाने के लिए खुदाई करते समय वहां काम कर रहे मजदूरों के हाथ एक खजाना लग गया. इसके बाद मजदूर इसे लेने के लिए आपस में ही झगड़ने लगे. इसके बाद उन्होंने काम भी पूरा नहीं किया और उसे बीच में ही छोड़कर चले गए. बात जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई.
यह पूरा वाकया उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है. यहां के मछलीशहर में एक घर में शौचालय बनाने का काम चल रहा था. इसके लिए मजदूर गड्ढे खोद रहे थे. इस दौरान मजदूरों के हाथ एक तांबे का लोटा लग गया. मजदूरों ने देखा तो लोटे में सोने के सिक्के मिले. इसकी खबर उन्होंने घर के मालिक को नहीं दी. इसके बाद मजदूरों ने पहले तो इसके लिए आपस में लड़ाई की और काम छोड़कर चले गए. अगले दिन वे फिर सिक्कों के लालच में काम पर आए. किसी मजदूर ने घर के मालिक के बेटे को इस बारे में बता दिया. इसके बाद जब उसने मजदूरों से सिक्के मांगे तो उन्होंने उसे एक सिक्का दे दिया.
Gold coins from the #British empire era have been found in Jaunpur district of #UttarPradesh during digging of a toilet pit inside the house of a woman in Kotwali area of the district, police said.
Read More: https://t.co/A5Sd6VwxNc pic.twitter.com/sNnj2dGVDn
— Deccan Herald (@DeccanHerald) July 18, 2022
मजदूरों और घर के लोगों ने यह बात सबसे छुपाने की कोशिश भी की. लेकिन बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ की. पहले तो उन्होंने इनकार किया, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उन्होंने सिक्के मिलने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने कुल 10 सिक्के बरामद किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सिक्के अंग्रेजों के जमाने के हैं. ये साल 1889 से 1912 के बीच के हैं. हालांकि, पुलिस अभी भी मजदूरों से पूछताछ कर रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर