Capsicum : शिमला मिर्च सब्जियों में से एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जो किसी भी खाने का स्वाद बढ़ा देती है. ज्यादातर फास्ट फूड में भी मिर्च का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसमें विटामिन, एंथोसायनिन, फ्लेवोनॉयड्स, फेनोलिक एसिड, कैप्साइसिनॉयड और कैरोटेनॉयड जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. लेकिन, अगर आपको मिर्च काटते समय उसके अंदर कीड़ा निकले तो कैसा लगेगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मिर्च को बीच से काटने पर उसमें से एक राउंडवॉर्म (धागा जैसा कीड़ा) निकल रहा है. इसे देखकर लोग काफी हैरान हैं.