Trending Photos
Real Life Superhero: बेंगलुरु का एक ऊबर ड्राइवर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि इस ड्राइवर (Uber Cab Driver) ने अपने यात्री के लिए जो किया, वो वाकई में तारीफ के काबिल है. इस किस्से को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) पर शेयर किया गया है. हर्ष शर्मा ने ऊबर कैब ड्राइवर के साथ अपने बेहतरीन एक्सपीरियंस (Experience) के बारे में लिखा है.
यात्री से पूछा एक सवाल
दरअसल हर्ष शर्मा (Harsh Sharma) ने बताया कि जब ऊबर कैब ड्राइवर को पता चला कि मैं फ्लाइट (Flight) में ठीक से सो नहीं पाया तो ड्राइवर ने मुझसे एक सवाल किया. ड्राइवर कुछ ऐसा कर सकता है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा. ड्राइवर रवि (Ravi) ने पूछा कि क्या हर्ष ने नाश्ता किया है और फिर...
कैब ड्राइवर ने अरेंज किया खाना
आपको बता दें कि हर्ष ने सुबह से कुछ नहीं खाया था. ये बात जानकर कैब ड्राइवर हर्ष को एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में ले गया और उसके लिए खाना अरेंज किया. यूजर ने सोशल मीडिया पर ऊबर ड्राइवर के साथ खाना खाते हुए एक फोटो (Viral) भी शेयर की है. यात्री के मुताबिक ड्राइवर ने उसे टेबल से उठने तक नहीं दिया और खाने के बाद उसके लिए कॉफी (Coffee) भी लेकर आया.
खूब वायरल हो रहा किस्सा
ये किस्सा लोगों के दिलों को छू रहा है. बहुत से लोग कहते नजर आए कि इंसानियत (Humanity) अभी खत्म नहीं हुई है. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे कैब ड्राइवर कम ही देखने को मिलते हैं जिन्हें यात्रियों (Passengers) की वाकई में फिक्र होती है. लोग इस ड्राइवर से काफी इम्प्रेस (Impress) हुए और तारीफ करते नजर आए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर