Viral Video: बिन बुलाए मेहमान का शादी में आया अजीबो-गरीब हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अनजान व्यक्ति ने शादी में घुसकर ऐसी हरकतें कीं, जिन्हें देख लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. हर दिन कुछ नया और अलग वीडियो या फोटो वायरल हो ही जाता है. अगर आप भी शायद सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे तो आपने भी कई सारी वायरल वीडियो और फोटो जरूर देखे होंगे. आपको ये भी पता होगा कि किस तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं. अब शादी का सीजन शुरू हो चुका है, और इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रह है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
ये भी पढ़ें: सस्ते में फार्महाउस खरीदकर खुश था कपल, सीक्रेट दरवाजे ने खोल दी रहस्य की परत
बिन बुलाए मेहमान का धमाल
वीडियो में दूल्हे के साथ कुछ लोग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं. तभी एक शख्स दूल्हे के पास बैठा एक व्यक्ति को उठाता है और पूछता है, "तू यहां क्या कर रहा है? तुझे यहां किसने बुलाया?" जब वह आदमी बताता है कि उसे शादी का कार्ड मिला है, तो वह शख्स पूछता है, "किसने कार्ड दिया?" फिर वह बारातियों से भी पूछता है, "ये आपके साथ है?" इसके बाद उस व्यक्ति को वहां से भगा दिया जाता है और वीडियो वहीं पर समाप्त हो जाता है.
जब आप बिना न्यौता के भोज में पहुंच जाए और घरवाले पकड़ ले pic.twitter.com/vJzJNRi4ky
— छपरा जिला (@ChapraZila) December 3, 2024
सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "जब आप बिना न्यौता के भोज में पहुंच जाए और घरवाले पकड़ ले" वीडियो को अब तक एक लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "भाई के साथ बहुत गलत हुआ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "शादी का रुझान आना शुरु." एक अन्य यूजर ने लिखा, "लड़के का कॉन्फिडेंस तगड़ा है, दूल्हे के पास बैठकर खा रहा है," जिससे यह साफ होता है कि उन्हें लड़के की हिम्मत पर हैरानी हो रही है. एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "एक दो लोग आ भी जाए तो क्या ही हो जाएगा," यानी कि अगर और लोग भी आ जाएं तो कुछ फर्क नहीं पड़ता. एक अन्य यूजर ने कहा, "गजब हिम्मत है भाई, वहां से उठा तब भी प्लेट नहीं भूला, इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस," यह उनकी हिम्मत को लेकर मजेदार कमेंट में एक अन्य यूजर ने इसे "स्क्रिप्टेड वीडियो" बताया, यानी कि उन्होंने इसे एक प्लान्ड या तैयार किया हुआ वीडियो माना. वहीं एक और यूजर ने लिखा, "पिछले जन्म का दोस्त है ये," जिसका मतलब है कि उनका ये मजाकिया अंदाज ऐसा है जैसे वो किसी पुराने दोस्त की तरह बेतकल्लुफ होकर बैठा हो.