पढ़ाई से बढ़कर कुछ नहीं! मिस्टर डॉगी भी कर रहे हैं A B C D लिखने की प्रैक्टिस
Advertisement
trendingNow12544597

पढ़ाई से बढ़कर कुछ नहीं! मिस्टर डॉगी भी कर रहे हैं A B C D लिखने की प्रैक्टिस

Doggy Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्यारा सा डॉगी, जिसे लोग प्यार से "मिस्टर डॉगी" कह रहे हैं, A B C D लिखने की प्रैक्टिस कर रहा है. यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पढ़ाई और सीखने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती, चाहे वह इंसान हो या जानवर.

पढ़ाई से बढ़कर कुछ नहीं! मिस्टर डॉगी भी कर रहे हैं A B C D लिखने की प्रैक्टिस

Doggy Viral Video: पढ़ाई के महत्व को अक्सर हम बड़े-बड़े इंसानों से सुनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर एक डॉगी भी पढ़ाई करने लगे तो? ऐसा ही कुछ हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मजेदार वीडियो में, जिसमें एक प्यारा सा डॉगी A B C D लिखने की प्रैक्टिस कर रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को न सिर्फ हंसी से लोटपोट कर दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि पढ़ाई और ज्ञान के लिए कोई उम्र या वर्ग नहीं होता. अब मिस्टर डॉगी भी हमारे जैसे इंसान की तरह पढ़ाई में जुटे हुए हैं और इस वायरल वीडियो ने यह संदेश दिया है कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है, चाहे वो इंसान हो या जानवर.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्यारा सा डॉगी, जिसे लोग प्यार से "मिस्टर डॉगी" कह रहे हैं, A B C D लिखने की प्रैक्टिस कर रहा है. यह वीडियो न केवल मनोरंजक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पढ़ाई और सीखने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती, चाहे वह इंसान हो या जानवर.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर एयरपोर्ट में घुसा बंदर, लेडी स्टाफ ने प्यारी विनम्रता से किया बाहर, वायरल हुआ वीडियो  

डॉगी भी कर रहे हैं A B C D लिखने की प्रैक्टिस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी और उसके सामने दीवार में एक वाइट बोर्ड लगा हुआ नजर आता है. इसके बाद  डॉगी अपने मुंह से एक पेंट ब्रश पकड़ता है. इसके बाद, व्हाइट बोर्ड पर A B C D लिखना शुरू करता है, वीडियो में देखा जा सकता है, कि एक शख्स डॉगी को कुछ बताता है और डॉगी बीना गलती किए A से लेकर z तक सभी अक्षर लिखता है. लिखने के बाद डॉगी अपना दोनों हाथ ऊपर करके बैठ जाता है. जैसे वह किसी परीक्षा को पास करने के बाद खुश हो. यह वीडियो देखने वाले लोगों के लिए बेहद अचंभित करने वाला था, क्योंकि इसे देखकर लगता है कि डॉगी ने इंसानों की तरह पढ़ाई में महारत हासिल कर ली हो। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग खूब हैरान और खुश हो रहे हैं, और डॉगी की इस क्यूट और अद्भुत हरकत को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर omarvonmuller नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 96 लाख 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 5 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "अगर डॉगी भी पढ़ाई कर सकता है, तो हमें भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए."  एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये वीडियो मै अपने घर के 4 साल के बच्चे को दिखाऊंगा , क्योकि उसे ABCD नहीं आता है."  एक अन्य यूजर ने लिखा, "सोशल मीडिया में इतना झूठ देखकर सच पर भी विश्वास नहीं होता.. वैसे सच ही लग रहा हैं." वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हंसी भी नहीं रोक पा रहे और इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. 

Trending news