Viral Video: इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने दो पतियों और बॉयफ्रेंड के साथ एक ही घर में रहती है. चलिए जानते हैं विस्तार से...
Trending Photos
Viral Video: दुनियाभर में ज्यादातर लोगों की ज़िंदगी में एक समय में एक ही पार्टनर होते हैं. हमारे यहां शादी के बाद लोग दूसरी महिलाओं के बारे में सोचना भी बंद कर देते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी सोच दूसरों से अलग होती है. ऐसे लोग शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी कर लेते हैं. अरमान मलिक (Arman Malik) भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अरमान मलिक को भी पीछे छोड़ दिया. इस महिला ने पहली शादी की, फिर दूसरी शादी की, लेकिन दोनों पतियों के रहते हुए उसने तीसरे शख्स को भी अपना पार्टनर बना लिया. अब वह महिला दोनों पतियों और बॉयफ्रेंड के साथ एक ही घर में रहती है और चारों का बेडरूम भी साझा करते हैं. पतियों को भी इस स्थिति में कोई दिक्कत नहीं है.जबकि महिला का नाम केन्या स्टिवेंस (Kenya Stevens) है.
ये भी पढ़ें: दूल्हे ने कुत्ते को कंधे पर बैठाकर किया ऐसा जबरदस्त डांस, जिसे देखकर लोग बोले-भाई ये क्या...
दो पति और एक बॉयफ्रेंड के साथ रहती
केन्या स्टिवेंस का इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने दो मर्दों से शादी की है और हम तीनों एक ही घर में साथ रहते हैं. केन्या ने कहा था कि उनके दोनों पति उनसे बहुत प्यार करते हैं. उनके पहले पति का नाम कार्ल है, जिनके साथ वे 26 साल से हैं, और दूसरे पति का नाम टाइगर है, जिनके साथ वे पिछले 10 सालों से हैं. केन्या ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि देखिए, हम सब एक साथ कितने अच्छे से रहते हैं, वो भी एक ही घर में. केन्या ने यह भी बताया कि वह और उनके पहले पति दोनों बिजनेसमैन हैं और उनकी कई ऑनलाइन कंपनियां हैं, साथ ही उन्होंने मिलकर कई किताबें भी लिखी हैं. वहीं, उनके दूसरे पति टाइगर एक इन्वेस्टर थे. केन्या ने अपनी खुशहाल जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके दोनों पति उनके शरीर के दो हिस्से हैं. एक दार्शनिक है और दूसरा नई चीज़ों को एक्सप्लोर करने वाला.
ये भी पढ़ें: अब इंसान भी धुलेंगे वॉशिंग मशीन में, 15 मिनट में शरीर को बना देगी चकाचक
वीडियो में देखिए क्या पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि केन्या के दोनों पति सोफे पर बैठे है. और परेशान दिख रहे हैं. इसके बाद दरवाजा का बेल बजता है तो केन्या ने जाकर गेट खोलती है तो बॉयफ्रेंड ने केन्या को गले लगाता है फिर केन्या जैसे ही अपने बॉयफ्रेंड को लेकर घर में आती है, दोनों मिलकर उसके गले लगते हैं और स्वागत करते हैं. टाइगर ने बताया कि जब वह पहली बार डेविड से मिल रहे थे, तो उन्हें नहीं पता था कि वह उससे क्या उम्मीद कर रहे थे. उन्हें अचानक तीसरे शख्स के आने से बेडरूम से बाहर होना पड़ा, लेकिन फिर भी तीनों एक ही घर में साथ रहते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर sceneinblack नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक लाख 6 हजार लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.