Watch: फ्लाइट में मोबाइल देखने का गजब जुगाड़, न तो हाथ लगाने की जरूरत न ही फोन गिरने की टेंशन
Advertisement
trendingNow12599102

Watch: फ्लाइट में मोबाइल देखने का गजब जुगाड़, न तो हाथ लगाने की जरूरत न ही फोन गिरने की टेंशन

Flight viral video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री ने फ्लाइट में मोबाइल देखने का एक अनोखा और उपयोगी तरीका दिखाया है. इस जुगाड़ ने यात्रियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है, क्योंकि इसमें न तो हाथ लगाने की जरूरत होती है और न ही फोन गिरने का डर रहता है.

Watch: फ्लाइट में मोबाइल देखने का गजब जुगाड़, न तो हाथ लगाने की जरूरत न ही फोन गिरने की टेंशन

Flight Jugaad viral video: फ्लाइट में मोबाइल देखना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर जब आपके पास हाथ लगाने का समय न हो या फिर फोन गिरने का डर हो, लेकिन अब एक गजब जुगाड़ सामने आया है जो आपकी सारी परेशानियों का हल निकल सकता है. सोचिए, बिना किसी चिंता के आप आराम से अपनी फ्लाइट में बैठकर अपना पसंदीदा शो या वीडियो देख सकते हैं और वह भी बिना फोन को हाथ से पकड़े हुए. ये जुगाड़ न केवल स्मार्ट है, बल्कि फ्लाइट ट्रैवल को भी और ज्यादा आरामदायक बना देता है! जानिए कैसे इस मजेदार जुगाड़ ने किया मोबाइल का इस्तेमाल बेहद आसान.

ये भी पढ़ें: Photo: 100 साल पुराना ट्रेन कोच को 2.5 लाख में खरीदा, 1.29 करोड़ लगाकर बनाया होटल, अब सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये!
 

न तो हाथ लगाने की जरूरत न ही फोन गिरने की टेंशन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि फ्लाइट में सफर करते हुए वह अपने मोबाइल को पकड़ने की झंझट से छुटकारा पाने का तरीका दिखाती है. महिला सबसे पहले फ्लाइट की सीट पर लगे खाने वाले टेबल पर अपना टिकट लगाती है. इसके बाद वह अपने मोबाइल के बैककवर को खोलकर टिकट में फंसा देती है. इस जुगाड़ की खास बात यह है कि मोबाइल न तो गिरता है और न ही उसे पकड़ने की जरूरत पड़ती है. महिला आराम से सीट पर बैठकर अपने फोन पर वीडियो देखती रहती है. यह आसान और अनोखा तरीका हर किसी को अपनी अगली फ्लाइट यात्रा में आजमाने का मन करेगा. लोगों को यह जुगाड़ इतना पसंद आया कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है.

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं रिएक्शन

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर 
मेघना राई नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ट्रेंन बस के बाद अब फ्लाइट में भी जुगाड़." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर टिकट फट जाए तो मोए-मोए हो जाएंगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितना तेजस्वी लोग है." कई लोग इसे अपनाने की सोच रहे हैं. यह तरीका न केवल सुविधाजनक है, बल्कि यात्रा के दौरान मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन भी है.

Trending news