Dubai Crown Prince Sheikh: दुबई, के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपनी बेटी शेखा शम्मा के जिउ-जित्सू मैच के दीवार के सहारे एक पैर पर खड़े होकर पूरा मैच देख लिए. जिसे देखकर कर लोग बोल...
Trending Photos
Dubai Crown Prince Sheikh: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपनी बेटी शेखा शम्मा के जिउ-जित्सू मैच के दौरान देखा जा सकता हैं. वीडियो में शेख खालिद को मैच के दौरान दीवार के सहारे एक पैर पर खड़े हुए है, जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
बेटी के लिए वीआईपी सीट छोड़, खड़े होकर देख डाली पूरी मैच
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपनी बेटी का जिउ-जित्सू मैच देखने के लिए स्टेडियम में दीवार के सहारे एक पैर पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. मैच जीतने के बाद उनकी बेटी दौड़ते हुए अपने पिता से गले लगती है, और इसके बाद पिता खुद अपनी बेटी को मेडल पहनाते हैं. यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया.
ये भी पढे़ं: दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, कीमत इतनी कि आ जाए एक चमचमाती हुई BMW कार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HSajwanization नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपनी बेटी का जिउ-जित्सू मैच देख रहे है. वो वीआईपी फ्रंट सीट बैठ सकते थे पर ऐसा नहीं किए." वीडियो को अब तक एक लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.
A video that touched hearts … Abu Dhabi Crown Prince HH Sheikh Khalid bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan standing & anxiously watching his daughter Sheikha Shamma compete in a tough Jiu-Jitsu match … he could have taken a VIP front seat, but this is a father’s heart pic.twitter.com/85h8ObKbk1
Hassan Sajwani (@HSajwanization) December 15, 2024
वीडियो देखकर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं
इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किए. लोगों ने इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे है. इस वीडियो को लोग एक पिता और बेटी के बीच के अनमोल रिश्ते का प्रतीक बताया. वहीं कुछ लोग ने इस वीडियो न केवल एक खेल प्रतियोगिता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे एक पिता अपने बच्चों के सपनों और संघर्षों में उनके साथ खड़ा रहता है. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "दुनिया में एक पिता ही अपनी बेटी के लिए सब कुछ कर सकता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दुबई का शेख होकर भी कुर्सी पर नहीं बैठा