Ride Funny Dance Video: हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दुल्हन स्टेज पर जाती है और उसके साथ भाई-बहन और दोस्त भी चलते हैं. फिर अचानक वो सबके सामने डांस करने लगती है.
Trending Photos
Ride Funny Dance Video: आजकल शादियों में दुल्हन का डांस करना काफी आम हो गया है. कुछ लोग इसे गलत मानते हैं, तो कुछ लोग इसे सपोर्ट करते हैं. यह तो हर किसी की अपनी-अपनी राय है. लेकिन जब से यह ट्रेंड शुरू हुआ है, शादियों में ऐसे मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दुल्हन स्टेज पर जाती है और उसके साथ भाई-बहन और दोस्त भी चलते हैं. फिर अचानक वो सबके सामने डांस करने लगती है. इसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं, लेकिन उनका कोई खास रिएक्शन नहीं होता. दूल्हे को देखकर लगता है कि उसे सदमा जरूर लगा होगा, जैसा कि वीडियो में बताया गया है.
ये भी पढ़ें: ताबूत में लेटी महिला ने अचानक खोली आंखें, शोक सभा में मच गई अफरातफरी!
दुल्हन ने स्टेज पर चढ़ते ही किया डांस
इस वीडियो में एक दुल्हन (Bride Dance in Wedding Viral Video) स्टेज की ओर जाती हुई नजर आ रही है, और उसके साथ उसके भाई-बहन और दोस्त भी मौजूद हैं. जब दुल्हन अपने कमरे से निकलकर स्टेज तक पहुंचती है, तो यह वह पल होता है जब शादी में आए सभी मेहमानों की नजरें उसकी ओर होती हैं. इस मौके पर दुल्हन से यह उम्मीद की जाती है कि वह शांत, सौम्य और संयमित रहे, धीरे-धीरे कदम उठाती हुई स्टेज पर पहुंचे और उसकी नजरें जमीन की ओर लगी रहें.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर _simple_and_calm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "शादी से नहीं ऐसे लोगों से डर लगता है." वीडियो को अब तक 20 लाख 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 36 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "दूल्हा को खोजो भाई कहां बेहोश पड़ा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बस कर दीदी सब डांस यही कर लोगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये क्या हो रहा है आज के समाज को." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यदि में दुल्हा रहता तो छोड़ कर भाग जाता ये सब देख कर."