पानी में मौज काट रहे थे टूरिस्ट, अचानक आए खतरनाक जानवर ने कर दिया ATTACK; जानें आखिर में क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11515031

पानी में मौज काट रहे थे टूरिस्ट, अचानक आए खतरनाक जानवर ने कर दिया ATTACK; जानें आखिर में क्या हुआ

Africa Wild Life Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपने होश खो बैठेंगे. जी हां, जंगल में घूमने गए लोगों के पीछे एक खतरनाक गेंडा पड़ गया. वह बेहद ही गुस्से में दिखाई दे रहा था और उसने हमला कर दिया.

 

पानी में मौज काट रहे थे टूरिस्ट, अचानक आए खतरनाक जानवर ने कर दिया ATTACK; जानें आखिर में क्या हुआ

Viral Video: हम में से ज्यादातर लोगों को जंगल सफारी (Jungle Safari) करना बेहद ही पसंद है और टूरिस्ट जंगल में जाकर जानवरों को देखना पसंद करते हैं. कई लोग तो पानी में स्टीमर में जाकर खतरनाक जानवरों को करीब से देखते हैं. हालांकि, इसमें कई खतरे भी हैं और जान बचाकर भागने की भी नौबत आ सकती है. टूरिस्ट को खतरे का पता नहीं होता और वे एक्सप्लोर करने के चक्कर में आगे बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपने होश खो बैठेंगे. जी हां, जंगल में घूमने गए लोगों के पीछे एक खतरनाक गेंडा पड़ गया. वह बेहद ही गुस्से में दिखाई दे रहा था और उसने हमला कर दिया.

गेंडा ने पानी में कर दिया हमला

सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ टूरिस्ट एक स्टीमर पर बैठकर जंगल की सफारी करने गए हुए थे. नदी में जैसे ही वह सभी आगे बढ़ रहे थे तो सभी ने एक जानवर को उनकी तरफ आते हुए देखा. वह जानवर कोई और नहीं बल्कि ताकतवर गेंडा था जो कि हमला करने के फिराक में था. स्टीमर में बैठे सभी लोग उसका वीडियो अपने मोबाइल में बना रहे थे. वह तेजी से स्टीमर की ओर बढ़ रहा था और स्टीमर का ड्राइवर को यह अंदाजा हो गया कि वह हमला कर देगा. इस वजह से उसने स्टीमर को तेजी से बढ़ा दिया. हालांकि, गेंडे ने अपनी तेजी दिखाई और वह बिल्कुल करीब आ गया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Dark Side of Nature (@thedarksideofnature)

 

स्टीमर में बैठे टूरिस्ट बाल-बाल बचे

स्टीमर में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए. सभी ने मौत को करीब आते हुए देखा, लेकिन गनीमत रही कि वह हमले से कुछ ही सेकेंड पहले उससे दूर चले गए क्योंकि ड्राइवर ने स्टीमर की रफ्तार बढ़ा दी थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो को thedarksideofnature नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसे अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि लाखों लोगों ने देखा. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा,  "मुझे किसी भी इंजीनियरिंग कंपनी पर इतना भरोसा नहीं कि गारंटी दे सके कि मेरा इंजन कब और कितना स्पीड देगा, जब कोई खतरनाक जानवर इतना करीब आ जाए."

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news