Khaini: यह तस्वीर जैसे ही सामने आई लोग उस शख्स की मौज लेने लगे और कहने लगे कि कुछ दिन और उसके साथ अगर रुक गया तो काफी और चीजें भी सीखने को मिल जाएंगी. फिलहाल यह तस्वीर वायरल हो रही है.
Trending Photos
Chuna Tobacco: भारत की कई ऐसी चीजें हैं जो शायद दुनिया भर के सभी देशों के पास नहीं है. इन्हीं में से एक खैनी खाने की परंपरा है. भारत में तंबाकू को खैनी भी कहा जाता है. तंबाकू को चूने के साथ मिलाकर खाने से वह खैनी कहलाती है. इसी कड़ी में तंबाकू से संबंधित एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी मजेदार है. एक विदेशी शख्स का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय लड़के के साथ दिख रहा है. उसने बताया कि उस लड़के ने उसे खैनी खाना सिखा दिया है.
दरअसल इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शख्स युगांडा का है. उसने भारतीय लड़के के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. दोनों साथ में बैठे हुए दिख रहे हैं. उसमें कैप्शन में लिखा कि मैंने इस भारतीय शख्स के साथ तीन महीने काम किया. इसने मुझे सिखाया कि तम्बाकू को सफेद आटे जैसी चीज (चूने) के साथ कैसे खाया जाता है. यह बहुत अच्छा था. ये मेरे लिए भाई जैसा था.
ट्विटर पर इस शख्स का नाम अगाबा है. वह युगांडा का निवासी है क्योंकि अपने अकाउंट के आगे अगाबा ने युगांडा का झंडा भी लगाया हुआ है. उसने यह तस्वीर हाल ही में तब शेयर की है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा में सोलर ऊर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की है. मंत्री ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इसी वीडियो पर युगांडा के इस शख्स ने लड़के के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए यह सब लिखा है.
जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. तमाम लोग तंबाकू या खैनी की अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट करने लगे हैं. कुछ तो यह बताने लगे कि खैनी कैसे बनाई जाती है. अच्छा चूना और अच्छी तंबाकू की क्वालिटी क्या होती है. एक यूजर ने लिखा कि उसको खैनी छोड़े काफी दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी वह खूब याद करता है.
I worked with this Indian guy for 3months. He taught me how to eat tobacco mixture with white coloured flour-like things(ssuna) It was damn cool. He was like a brother to me. pic.twitter.com/zJfJKFUE5H
— TheycallmeAgaba (@mac_agaba) April 11, 2023