टैक्सी वाले ने 5 रुपये लिए ज्यादा तो महिला ने किया भयंकर झगड़ा, Video देख उड़ गई लोगों की नींद
Advertisement
trendingNow12005192

टैक्सी वाले ने 5 रुपये लिए ज्यादा तो महिला ने किया भयंकर झगड़ा, Video देख उड़ गई लोगों की नींद

Taxi Driver Fight Video: सोशल मीडिया पर एक महिला और टैक्सी ड्राइवर के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है. वीडियो महिला के वीडियो बनाने से शुरू होती है, जहां ड्राइवर उसके द्वारा चुने गए डेस्टिनेशन लोकेशन के लिए 100 रुपये का किराया बताता है.

टैक्सी वाले ने 5 रुपये लिए ज्यादा तो महिला ने किया भयंकर झगड़ा, Video देख उड़ गई लोगों की नींद

Taxi Driver: सोशल मीडिया पर एक महिला और टैक्सी ड्राइवर के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है. वीडियो महिला के वीडियो बनाने से शुरू होती है, जहां ड्राइवर उसके द्वारा चुने गए डेस्टिनेशन लोकेशन के लिए 100 रुपये का किराया बताता है. महिला बुक की गई राइड के लिए दिखाए गए 95 रुपये किराए के लिए झगड़ने लगती है. हालांकि, जैसे ही ड्राइवर को महिला द्वारा की जाने वाली रिकॉर्डिंग करना पता चला है, वह और भी गुस्सा हो जाता है. इतना ही नहीं, वह कैब के अंदर ही जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. सिर्फ 5 रुपये को लेकर होने वाले बहस का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

5 रुपये को लेकर टैक्सी वाले ने कर लिया झगड़ा

स्थिति को सुलझाने की कोशिश में ड्राइवर उसे सीधे बताए गए स्थान पर ले जाने को तैयार हो जाता है. हालांकि, ड्राइवर द्वारा डिमांड किए गए 5 रुपये एक्स्ट्रा के लिए महिला झगड़ती रहती है. वह वहीं पर उतरने की जिद करने लगती है. मैप पर उसके लोकेशन के बारे में लगातार बहस होती रहती है. महिला बार-बार इस बात पर गुस्सा होती है कि क्योंकि उसने 5 रुपये एक्स्ट्रा मांग लिया. ड्राइवर चिल्लाते हुए कहने लगा, "यदि कार एक्स्ट्रा जाती है, तो आपको इसके लिए पेमेंट करना होगा." ड्राइवर उसे उसके लोकेशन तक ले जाता है और वीडियो के आखिर तक बहस ही करता रहता है. ड्राइवर इनड्राइव कंपनी का मालूम पड़ रहा है. 

देखें वीडियो-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by lafdavlog (@lafdavlog)

 

वीडियो पर कंपनी ने कही ऐसी बात

हालांकि, इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इनड्राइव ने इस घटना के जवाब में लिखा, "हमारे यात्री को जो कष्टकारी अनुभव सहना पड़ा, उसके लिए हमें वास्तव में खेद है. ड्राइवर द्वारा व्यवहार को हमारे प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता है, और हम ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए निर्णायक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हमारे कस्टमर्स की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हमारी समर्पित टीम आंतरिक जांच के माध्यम से इस मामले का पूरी तरह से आकलन करेगी." वीडियो पर कई सारे लोगों ने प्रतिक्रिया दी.

Trending news