Swiggy Delivery Agent: घोड़े पर बैठकर Swiggy के डिलीवरी बॉय ने पहुंचाया खाना, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो
Advertisement
trendingNow11243151

Swiggy Delivery Agent: घोड़े पर बैठकर Swiggy के डिलीवरी बॉय ने पहुंचाया खाना, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो

Swiggy: माना जाता है कि वीडियो को मुंबई में शूट किया गया है. क्लिप में दिख रहा है कि बारिश के दौरान शख्स सफेद घोड़े पर बैठा है और उसके कंधे पर खाने का बैग है.

Swiggy Delivery Agent: घोड़े पर बैठकर Swiggy के डिलीवरी बॉय ने पहुंचाया खाना, इंटरनेट पर तहलका मचा रहा वीडियो

Swiggy Delivery Agent: स्विगी के डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, डिलीवरी एजेंट ने ट्रांसपोर्ट के तरीके से नेटिजन्स को हैरान कर दिया. ये वीडियो जैसे ही लोगों के सामने आया, उन्होंने तेजी से उसे शेयर करना शुरू कर दिया.  

माना जाता है कि वीडियो को मुंबई में शूट किया गया है. क्लिप में दिख रहा है कि बारिश के दौरान शख्स सफेद घोड़े पर बैठा है और उसके कंधे पर खाने का बैग है. वीडियो को देखकर लोगों के कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए घोड़ा एक अच्छा विकल्प प्रतीत होता है.

डिलीवरी बॉय के इस जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. वीडियो को गाड़ी में बैठे किसी शख्स ने बनाया है. डिलीवरी बॉय के ट्रांसपोर्ट के इस अनूठे तरीके के बारे में आप क्या सोचते हैं?

बता दें कि स्विगी डिलीवरी एजेंट्स का समय-समय पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नए विचारों के साथ मानवता की मिसाल देने वाले वीडियो भी शामिल हैं. इसी साल मार्च में, एक डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने आधी रात को सड़क के बीच में फंसे एक व्यक्ति और उसके भाई की मदद की थी. दरअसल, उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. डिलीवरी बॉय ने उन्हें अपनी ही बाइक से पेट्रोल देकर उनकी सहायता की. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news