Trending Photos
Police Message: सोशल मीडिया पर कई हादसों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हादसों (Accidents) को तो खुद वाहन चला रहा शख्स ही आमंत्रित करता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखा जा सकता है. इस वीडियो को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने शेयर किया है और काफी इनोवेटिव तरीके से लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की है. आपको बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है.
हो सकता था हादसा
इस वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा हुआ है कि रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी, ऐसे स्टंट्स (Stunts) करोगे तो जोड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दर्जी. इस वीडियो में शख्स के साथ भयानक हादसा हो सकता था. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
Road par nahi chalegi TUMHARI MARZI,
Aise stunts karoge toh jodne ke liye bhi nahi milega KOI DARZI!#SpeedKills #RoadSafety pic.twitter.com/RFF7MR26Ao— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 3, 2022
बाल-बाल बचा शख्स
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क (Road) पर काफी तेजी से बाइक दौड़ा रहा है. अचानक से शख्स का बैलेंस (Balance) बिगड़ जाता है और वो बुरी तरह से गिर जाता है. पुलिस ने इस वीडियो को शेयर (Share) कर लोगों से अपील की है कि सड़क पर अलर्ट (Alert) रहें क्योंकि जरा सी लापरवाही आपकी जान को भी खतरे (Life In Danger) में डाल सकती है.
वीडियो हुआ वायरल
महज 36 सेकेंड के इस वीडियो (Trending Video) को अब तक लगभग एक लाख बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इसे हजारों लोगों (Social Media Users) ने लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते दिखाई दिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर