Mahakumbh Viral Video: वायरल वीडियो में एक महिला रोती हुई नजर आ रही है, जब एक दूसरी महिला उससे पूछती है, "क्या हो गया है, तुम क्यों रो रही हो?" तो वह महिला बताती है कि वह अपनी सास के साथ कुंभ नहाने आई थी, लेकिन अब उसकी सास खो गई हैं.
Trending Photos
Prayagraj Viral Video: सोशल मीडिया पर सास-बहू के रिश्तों को लेकर अक्सर मजाक और मीम्स चलते रहते हैं, लेकिन इस महिला की सास के खो जाने पर उसकी कसमसाती भावनाओं ने एक अलग ही सन्देश दिया है. इस वीडियो ने न केवल भावुकता को जन्म दिया बल्कि सास-बहू के रिश्ते की गहराई और उसमें मौजूद सच्ची चिंता को भी उजागर किया. लोग इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और महिला के लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Unique Temple: दुनिया का अनोखा मंदिर: बिना भगवान के भी भक्तों की होती है लंबी कतार, जानें दिलचस्प कहानी
महाकुंभ में सास हुई गुम
वायरल वीडियो में रोती हुई बहू की परेशानियों और उसकी भावनाओं को बखूबी दिखाया गया है. जब महिला अपनी सास के खो जाने की बात बताती है तो वहां मौजूद लोग उसे सांत्वना देते हुए कहते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है. वे उसे सलाह देते हैं कि अनाउंसमेंट करवा लें और पुलिस की मदद से सास को ढूंढ़ लिया जाएगा. ये वीडियो दर्शाता है कि हालांकि यह स्थिति भावनात्मक रूप से परेशान करने वाली है, लेकिन समाज का समर्थन और सहयोग हमेशा मददगार साबित होता है.
वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर apna_bihar22 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, "सासु मां के लिए रोती बहु...," वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 2 लाख 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हम गांव वाले हैं, हमने अभी तक अपने संस्कार नहीं खोए हैं, इस बहन ने यह साबित कर दिया है." वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इनके आंसू बता रहे हैं कि ये ससुराल में सास को मां जैसा पाई हैं." एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "आजकल की बहू ऐसी आ रही हैं जो चाहती हैं कि सास, ननद सब दूर रहें, सिर्फ हम दो और हमारे दो." हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी माना कि इस वीडियो के कारण आज के समय में कुछ संस्कार बच पाए हैं.