Indian Railways: क्या आप जानते हैं कि भारत में किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे बड़ा है? यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. एशिया में यह दूसरे नंबर पर है. रेलवे को भारत की लाइफ़लाइन कहा जाता है. रोज़ाना करीब 11,000 ट्रेनें चलती हैं, जिसकी पटरियों की लंबाई लगभग 1,32,310 किलोमीटर है और लाखों लोग सफ़र करते हैं. और इस देश में 7,335 रेलवे स्टेशन शामिल हैं . लेकिन क्या आप उस रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं जिसके नाम में 57 अक्षर हैं.
हर रेलवे स्टेशन का नाम आमतौर पर उस शहर या स्थान से जुड़ा होता है, लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम सबसे लंबा है और उसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जी हां, 57 अक्षरों का यह एक शब्द ही इस रेलवे स्टेशन का नाम है, जो इसे अनोखा बनाता है.
Southern Railway ने अपने आधिकारिक अकाउंट X पर तमिलनाडु के पुराच्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी शेयर की. इस पोस्ट में बताया गया कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम भारत में सबसे लंबा है, जिसमें 57 अक्षर हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम सबसे बड़ा है? इस स्टेशन का नया नाम पुराच्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन है, जिसमें 57 अक्षर हैं.
इस स्टेशन को पहले मद्रास सेंट्रल रेलवे के नाम से जाना जाता था. उसके बाद चेन्नई सेंट्रल के नाम से जाने जाना लगा, फिर साल 2019 में इसका नाम बदलकर 'पुराच्ची थलाइवर डॉ. एम.जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन' कर दिया गया था. मातृभूमि की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव तमिलनाडु के एआईएडीएमके सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन के सम्मान में किया गया है. यह भारत के तमिलनाडु राज्य की राजधानी है और दक्षिणी रेलवे ज़ोन का मुख्यालय है. यह देश का एक प्रमुख रेल परिवहन केंद्र है.
इसके अलावा, यह स्टेशन चेन्नई को भारत के अलग-अलग उत्तरी क्षेत्रों, जैसे कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और अन्य हिस्सों से जोड़ता है. दक्षिण भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. हालांकि यह चेन्नई शहर का मुख्य टर्मिनस भी है.
वहीं, वेल्स में स्थित “Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch” रेलवे स्टेशन का नाम दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन नाम है इस नाम में 58 अक्षर हैं और यह यूरोप और दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन नाम है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़