Advertisement
trendingPhotos1620565
photoDetails1hindi

Photos: गांधीजी लेकर मार्लिन मुनरो तक..कैसे खींचते ये लोग सेल्फी, AI की मदद से आर्टिस्ट ने दिखाई झलक

Artificial Intelligence: इन दिनों सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाई गई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो आपको भूतकाल और भविष्य काल दोनों में ले जाती हैं. इसी कड़ी में कुछ तस्वीरें का यह सेट सामने आया है इसमें गांधीजी से लेकर चर्चिल तक की तस्वीरें हैं.

1/10

क्या आपने कभी सोचा था कि अगर आत्मा गांधी जी सेल्फी लेते तो उनकी तस्वीर कैसे आती. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कुछ तस्वीरें हम लेकर आए हैं जिसे एक आर्टिस्ट ने बनाई है इसमें यह कल्पना की गई है कि अगर यह सब सेल्फी लेते तो कैसे दिखते. 

2/10

दरअसल, इन तस्वीरों को आर्टिस्ट जॉन मूलर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाया है. इस वाली तस्वीर में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री वहीं मर्लिन मुनरो की पेंटिंग दिखाई गई है जिसमें सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.

3/10

इसमें गुजरे जमाने की मशहूर हॉलीवुड अभिनेता एल्विस प्रश्ले की सेल्फी नजर आ रही है.

4/10

और यह तस्वीर कौन भूल सकता है. ब्रिटेन के सबसे चर्चित प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल अपने ही अंदाज में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

5/10

भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये सेल्फी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाई गई है.

6/10

क्यूबा क्रांति के पोस्टर बॉय चे ग्वेरा की सेल्फी.

7/10

महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की सेल्फी भी कमाल की लग रही है.

8/10

चर्चित अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की सेल्फी भी देखने लायक है.

9/10

इन्हें कौन भूल सकता है मार्टिन लूथर किंग जिन्होंने अपने एक आह्वान से दुनिया का एक भूभाग ही बदल डाला.

10/10

और यह रही मदर टेरेसा की सेल्फी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़