Pit: लोग इस गड्ढे को 'नर्क का द्वार' मानते हैं. हैरानी की बात यह है कि इस रहस्यमयी गड्ढे की गहराई को आज तक मापा नहीं जा सका है और इसे दूसरी दुनिया का दरवाजा भी कहा जाता है. 13वीं सदी के आसपास इस कैसल का निर्माण उसी गड्ढे के ऊपर किया गया था.
Trending Photos
Gateway To Hell: दुनिया भर का इतिहास बहुत ही विचित्र चीजों से भरा हुआ है. कई बार चौंकाने वाले तथ्य सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ऐसा भी होता रहा होगा. इसी कड़ी में यूरोप के देश में ऐसा भी गड्ढा है, जिसे दूसरी दुनिया का दरवाजा कहा जाता है. इस गड्ढे में जाने के बाद लोग बुड्ढे होकर वापस लौटते थे. इसके बाद इस गड्ढे को बंद कर दिया गया था.
दरअसल, यह गड्ढा यूरोप के चेक रिपब्लिक मैं मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऐसा गड्ढा था जहां पहुंचकर लोग गायब हो जाते हैं. इसके बारे में कहा जाता है कि इस गड्ढे में जो भी जाता है, वह बूढ़ा होकर बाहर आता है. इसका मतलब यह हुआ कि इसमें घुसते ही इंसान गायब हो जाते हैं और लंबे समय बाद ही निकल पाते हैं.
बताया जाता है कि एक बार इस गड्ढे को बंद करने के लिए 13वीं सदी के आसपास काफी प्रयास किए गए थे. लेकिन कुछ समय बाद यह गड्ढा फिर से खुल गया था. इस गड्ढे को नर्क का द्वार भी कहते हैं. कहा जाता है कि इस गड्ढे की अथाह गहराई को आज तक नहीं मापा जा सका है. यहां पर कैसल के निर्माण से पहले गड्ढे में कैदियों को धकेल कर सजा दी जाती थी. गड्ढे में जाने वाले कैदियों की मौत हो जाती थी.
चौंकाने वाली बात यह है कि एक बार एक कैदी बचकर बाहर निकल आया था. लेकिन खास बात यह है कि जब वह शख्स बाहर निकल कर आया तो वह बूढ़ा हो चुका था. इसके बाद से ही इस गड्ढे के बारे में पता चला कि यहां ऐसा भी होता है. जब इस तरह की घटनाएं फिर बढ़ने लगी तो इस गड्ढे को बंद कर दिया गया था. इस गड्ढे को दूसरी दुनिया का द्वार भी कहा जाता है.