Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में बाबा का अर्जुन रथ: एक करोड़ का ट्रैक्टर और हवाई जहाज के टायर बने आकर्षण, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12611929

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में बाबा का अर्जुन रथ: एक करोड़ का ट्रैक्टर और हवाई जहाज के टायर बने आकर्षण, देखें वीडियो

Prayagraj Viral Video: सोशल मीडिया पर महाकुंभ में आए एक खास ट्रैक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत इसके हवाई जहाज वाले टायर और एक करोड़ रुपये की कीमत है.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में बाबा का अर्जुन रथ: एक करोड़ का ट्रैक्टर और हवाई जहाज के टायर बने आकर्षण, देखें वीडियो

Kumbh Mela Viral Video: जब से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हुआ है, यह आयोजन हर तरफ चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कभी अनोखे बाबाओं की मौजूदगी तो कभी मेले की भव्यता, हर वजह से यह महाकुंभ सुर्खियां बटोर रहा है. इसी मेले में माला बेचने वाली एक लड़की वायरल हो चुकी है, जिसने अपनी सरलता और मेहनत से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, एक भावुक दृश्य तब देखने को मिला जब एक बहू को अपनी सास के लिए रोते हुए देखा गया, जो इंटरनेट पर खूब चर्चा का विषय बना.

अब इसी मेले में एक अनोखा ट्रैक्टर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यह ट्रैक्टर न सिर्फ अपनी बनावट और डिजाइन के लिए खास है, बल्कि इसके पीछे की कहानी भी लोगों को आकर्षित कर रही है. महाकुंभ के इस पावन आयोजन में यह ट्रैक्टर न केवल परिवहन के लिए इस्तेमाल हो रहा है, बल्कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन गया है.

ये भी पढ़ें: भगवान की अलमारी में दिया जलाकर दादी ने लैपटॉप पर किया कुछ ऐसा, देख आ गई मौज

हवाई जहाज के टायर और अनोखी बनावट ने खींचा लोगों का ध्यान

आपने आज तक कई तरह के ट्रैक्टर देखे होंगे, लेकिन महाकुंभ में चल रहा यह ट्रैक्टर सबसे अलग और खास है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. जैसे ही यह ट्रैक्टर सड़कों पर निकलता है लोगों की नजरें इसे देखते ही ठहर जाती हैं. इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत इसके टायर हैं. दरअसल, इसमें लगे टायर हवाई जहाज के हैं. जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा. अपनी ऊंची कीमत और अनोखे टायरों की वजह से यह ट्रैक्टर हर जगह चर्चा का विषय बन गया है.

 

 

महाकुंभ में चर्चा का विषय बना बाबा का ट्रैक्टर

महाकुंभ में कई अनोखे बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं और इन्हीं में से एक हैं रमता जोगी बाबा. जिनके पास यह खास ट्रैक्टर है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. इस वजह से लोग उन्हें अब "ट्रैक्टर बाबा" के नाम से भी बुलाने लगे हैं. बाबा रमता जोगी महाकुंभ से पहले भी अपने इसी ट्रैक्टर पर बैठकर भारत के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते थे. इस दौरान वे हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं. महाकुंभ में आने के बाद उनके इस खास ट्रैक्टर और उनके अनोखे अंदाज की वजह से उन्हें "ट्रैक्टर बाबा" का नया नाम मिल गया है.

ये भी पढ़ें: खा गए ना धोखा... स्मार्टफोन नहीं, ये है ऐसी चीज जो आप सोच भी नहीं सकते, अंदर का नजारा देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी

बाबा ने इसे "अर्जुन रथ" नाम दिया है

बाबा रमता जोगी ने बताया कि उनका यह खास ट्रैक्टर उन्हें गिफ्ट में मिला है. उनके एक भक्त, जिनकी मनोकामना पूरी हुई, ने यह अनोखा ट्रैक्टर बाबा को भेंट किया. इस ट्रैक्टर की खासियत इसके टायर हैं, जो हवाई जहाज के टायर हैं. बाबा ने इसे "अर्जुन रथ" नाम दिया है. जब भी बाबा इस ट्रैक्टर के साथ कहीं निकलते हैं, लोग उनकी ओर देखते रह जाते हैं. महाकुंभ में भी उनके पास आने वाले कई लोग सिर्फ उनके इस खास ट्रैक्टर को देखने पहुंच रहे हैं.

Trending news