Trending news: हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. यह लड़का फिलीपींस का रहने वाला है और किसी दुकान में बैठकर अपना वीडियो बना रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि मजाक के लिए वह अपने होंठों पर सुपरग्लू लगा लेता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.
Trending Photos
Glue on lips viral video: आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. आपने नाच-गाने, कॉमेडी या एक्टिंग वाले वीडियो तो देखे ही होंगे. लेकिन कुछ लोग चर्चा में आने के लिए अजीब हरकतें करने लगते हैं. ऐसा ही एक लड़के ने किया, जिसने मस्ती-मस्ती में अपने होंठों पर सुपरग्लू लगा लिया. उसे लगा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसकी यह हरकत भारी पड़ गई. जब उसका मुंह खुलना ही बंद हो गया, तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ.
सुपरग्लू से चिपके होंठ खोलने में डॉक्टर भी हुए हैरान
इंस्टाग्राम अकाउंट @badis_tv पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक शख्स मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. यह लड़का फिलीपींस का रहने वाला है और किसी दुकान में बैठकर अपना वीडियो बना रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का कैमरे के सामने एक सुपरग्लू दिखाता है और फिर उसे मजाक-मजाक में अपने होंठों पर लगा लेता है. जैसे ही वह अपने होंठों को करीब लाता है, वे सुपरग्लू की वजह से चिपक जाते हैं. पहले तो यह देखकर लड़का खुद हंसने लगता है, लेकिन जल्द ही यह मजाक उसके लिए परेशानी बन जाता है.
लड़के की मस्ती बनी दर्दनाक किस्सा
लेकिन मस्ती मजाक में शुरू हुआ यह वीडियो अचानक डरावना मोड़ ले लेता है. जब लड़का अपना मुंह खोलने की कोशिश करता है, तो वह खुल ही नहीं पाता. बस फिर क्या था, उसकी हंसी गायब हो जाती है और उसे समझ आता है कि उसने बड़ी गलती कर दी है. बार-बार कोशिश करने के बावजूद जब होंठ नहीं खुलते तो लड़का घबरा जाता है. उसकी परेशानी बढ़ जाती है और आखिरकार वह रोने लगता है. मजाक में किया गया यह काम अब उसके लिए एक बड़ी मुसीबत बन जाता है.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को अब तक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 55 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसा कैसे कर सकता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कहां से आते ये लोग." एक अन्य यूजर मजाकिया अंदाज में लिखा, "मैं भी ऐसा करने की कोशिश करूंगा!" वहीं एक अन्य यूजर लिखा, "आंख में भी डाल लेना चाहिए."