दिवाली से पहले मंगवाई बिरयानी तो डिलिवरी बॉय ने कह दिया कुछ ऐसा, शख्स रह गया सन्न
Advertisement
trendingNow12495897

दिवाली से पहले मंगवाई बिरयानी तो डिलिवरी बॉय ने कह दिया कुछ ऐसा, शख्स रह गया सन्न

Viral News: रेडिट पर इस शख्स ने अपनी कहानी बताई. उसने कहबा कि जैसे ही ऑर्डर रिसीव हुआ तो डिलिवरी एजेंट ने ओटीपी मांगा. कोड डालने के बाद डिलिवरी एजेंट गया नहीं बल्कि उसे डांटने लगा. 

दिवाली से पहले मंगवाई बिरयानी तो डिलिवरी बॉय ने कह दिया कुछ ऐसा, शख्स रह गया सन्न

Biryani Delivery: भूख लगने पर आजकल लोग बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं. डिलिवरी बॉय आता है और खाना देकर चला जाता है. लेकिन दिल्ली में एक शख्स ने दावा किया कि उसने दिवाली से पहले बिरयानी मंगवाई तो डिलिवरी बॉय ने उसे डांट दिया. शख्स ने कहा कि जो शख्स उसकी बिरयानी का ऑर्डर लेकर आया था, उसने उसके खाने की चॉइस को लेकर सवाल खड़े कर दिए. 

रेडिट पर इस शख्स ने अपनी कहानी बताई. उसने कहबा कि जैसे ही ऑर्डर रिसीव हुआ तो डिलिवरी एजेंट ने ओटीपी मांगा. कोड डालने के बाद डिलिवरी एजेंट गया नहीं बल्कि उसे डांटने लगा. 

'ठीक नहीं है ये'

उस डिलिवरी एजेंट ने कहा कि जो खाना उसने ऑर्डर किया है, वह गलत है. डिलिवरी एजेंट ने उससे कहा, 'ये बहुत गलत कर रहे हो आप, ठीक नहीं है ये.'

डिलिवरी एजेंट की यह बात सुनकर वह शख्स हैरान रह गया और पूछा कि खाने में क्या गलत है. इस पर एजेंट ने कहा कि आपको दिवाली के बाद तक चिकन या मटन नहीं खाना चाहिए. त्योहारों के समय कुछ 'साफ' चीज खाइए.

शख्स ने कहा कि यह बात सुनकर मैं सकते में आ गया और मुझे समझ नहीं आया कि क्या बोलूं. शख्स ने कहा, 'मैं एक दोषी मुस्कान के साथ खड़ा रह गया, यार, क्या बोलता मैं उनको? आखिर उसे इसकी परवाह क्यों है? '

यूजर ने कहा कि वह उस आदमी के गुस्से से डर गया था और उसे डर था कि उसने उसे सबक सिखाने के लिए उसके खाने में कुछ मिला दिया होगा. उसने लिखा, 'मुझे क्या करना चाहिए? मेरे पास उसका नंबर और नाम है, वह मेरा घर जानता है, अगर मैंने उसकी शिकायत की तो वह हंगामा कर सकता है.'

इंटरनेट यूजर्स ने किया दिए रिएक्शन?

उस शख्स की इस पोस्ट पर काफी टिप्पणियां आईं, जिनको खाने के ऑप्शन्स पर मोरल पुलिसिंग पर यकीन नहीं हो रहा था. एक यूजर ने लिखा, 'यार, यह मेरे सबसे बड़े डर में से एक था - इस तरह की मोरल पुलिसिंग. आपको इस आदमी की रिपोर्ट करनी चाहिए और उन्हें ईमेल या कॉल पर बताना चाहिए कि यह व्यक्ति कभी भी आपकी जगह पर डिलीवरी करने के लिए नहीं आना चाहिए.'

Trending news