Gujarat: घर में रहने वाले सिर्फ चार, फ्रीज-टीवी-पंखा चलाया तो आया 20 लाख रुपये का बिजली का बिल
Advertisement
trendingNow12381541

Gujarat: घर में रहने वाले सिर्फ चार, फ्रीज-टीवी-पंखा चलाया तो आया 20 लाख रुपये का बिजली का बिल

Electricity Bill: पंखे, लाइट, फ्रिज और टीवी जैसे बुनियादी उपकरणों का इस्तेमाल करने के बावजूद पेट्रोल पंप पर काम करने वाली पंकतीबेन पटेल को साउथ गुजरात पावर कंपनी ने मोटा बिजली बिल थमा दिया.

 

Gujarat: घर में रहने वाले सिर्फ चार, फ्रीज-टीवी-पंखा चलाया तो आया 20 लाख रुपये का बिजली का बिल

Electricity Bill: इस साल देश भर में कई वजहों से बिजली के बिलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसमें भीषण गर्मी और तकनीकी खराबी शामिल हैं. एक हैरान कर देने वाला मामला गुजरात से आया है, जहां एक परिवार को बिजली का बिल हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये में मिला. जी हां, आपने सही पढ़ा. चार लोगों के इस परिवार को जून-जुलाई 2024 के लिए 20 लाख रुपये का चौंकाने वाला बिजली बिल मिलने के बाद वह दंग रह गए. इंडिया टुडे ने बताया, पंखे, लाइट, फ्रिज और टीवी जैसे बुनियादी उपकरणों का इस्तेमाल करने के बावजूद पेट्रोल पंप पर काम करने वाली पंकतीबेन पटेल को साउथ गुजरात पावर कंपनी ने मोटा बिजली बिल थमा दिया.

चार लोगों के इस परिवार को जून-जुलाई 2024 के लिए 20 लाख रुपये का चौंकाने वाला बिजली बिल मिलने के बाद वह दंग रह गए. पंकतीबेन पटेल ने बताया कि परिवार के तीन सदस्य काम करते हैं और दिन में घर पर नहीं होते हैं. हमारे पास चार बल्ब, चार पंखे, एक फ्रिज और एक टीवी है. हम में से तीन दिन भर काम करने के लिए बाहर रहते हैं." उन्होंने कहा, "हम हमेशा समय पर अपने बिल का भुगतान करते हैं, और इस गलती का हम खामियाजा भुगत रहे हैं."

हैरान कर देने वाला बिल मिलने के बाद परिवार ने गुजरात बिजली बोर्ड (जीईबी) से संपर्क किया. पहले तो उनसे मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज करने और शुल्क देने के लिए कहा गया. एक जीईबी अधिकारी ने मामले की समीक्षा करने और तेजी से मीटर रीडिंग में त्रुटि को बढ़े हुए बिल का कारण बताया जाने के बाद उनकी समस्या खत्म कर दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, परिवार को एक घंटे के भीतर सही बिल मिल गया.

Trending news