Delhi Metro में भीख मांगता दिखा भिखारी तो पैसेंजर ने बना लिया Video, लोग बोले- ये कब से शुरू हुआ?
Advertisement
trendingNow11796591

Delhi Metro में भीख मांगता दिखा भिखारी तो पैसेंजर ने बना लिया Video, लोग बोले- ये कब से शुरू हुआ?

Delhi Metro Video: एक बार तो एक लड़की को बिकिनी में भी देखा गया था. इसके बाद से दिल्ली मेट्रो को लेकर लोग काफी ट्रोल करने लगे हैं. हाल फिलहाल में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मेट्रो के भीतर एक भिखारी को भीख मांगते देखा गया.

 

Delhi Metro में भीख मांगता दिखा भिखारी तो पैसेंजर ने बना लिया Video, लोग बोले- ये कब से शुरू हुआ?

Begging In Delhi Metro: पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. दिल्ली मेट्रो हो या फिर मुंबई की लोकल ट्रेन, इसके अंदर होने वाली गतिविधियों में लोगों का अच्छा-खासा इंटरेस्ट होता है. फिलहाल, पिछले कुछ महीनों से दिल्ली मेट्रो के भीतर इंफ्लुएंसर्स के वीडियो ने डीएमआरसी को काफी परेशान किया. कोई डांस करता हुआ नजर आया तो कोई स्टंट करता दिखाई दिया. एक बार तो एक लड़की को बिकिनी में भी देखा गया था. इसके बाद से दिल्ली मेट्रो को लेकर लोग काफी ट्रोल करने लगे हैं. हाल फिलहाल में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मेट्रो के भीतर एक भिखारी को भीख मांगते देखा गया.

दिल्ली में भीख मांगता हुआ दिखाई दिया शख्स

वायरल होने वाले वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर एक असामान्य दृश्य देखा गया. इस वीडियो में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में यात्रियों से भीख मांगते हुए देखा जा सकता है. घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने मेट्रो के भीतर इसे कैप्चर किया गया और फिर ट्विटर पर शेयर किया गया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, जिसने दर्शकों का महत्वपूर्ण ध्यान खींचा. इतना ही नहीं, कई सारे लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं. भीख मांगने की हालिया घटना ने लोगों की भौंहें चढ़ा दी, जो पेचीदा या मनोरंजक मानी जाने वाली सामान्य सीमा को पार कर गई है.

 

 

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

वीडियो के कंटेंट ने नेटिजन्स के बीच चिंता और चर्चा पैदा कर दिया, जिससे उन्हें सामाजिक मुद्दों और जरूरतमंद लोगों के प्रति सहानुभूति के बारे में बातचीत में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया. वीडियो के वायरल होने पर जवाब में, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने स्थिति को संबोधित करने में सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने घटना और उस विशिष्ट कोच नंबर के बारे में अधिक जानकारी मांगते हुए वीडियो को रीट्वीट किया, जिसमें यह घटना घटी थी. 

Trending news