कभी गर्दन पर चढ़ जाता तो कभी गोद में लेट जाता, गाय संग खेलते हुए नन्हे बच्चे का Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11265892

कभी गर्दन पर चढ़ जाता तो कभी गोद में लेट जाता, गाय संग खेलते हुए नन्हे बच्चे का Video हुआ वायरल

Cow Kid Viral Video: बच्चों को जानवरों से बेहद प्रेम होता है और अगर किसी के घर में गाय और छोटे बच्चे होते हैं तो उनका मिलनसार तरीका देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न सिर्फ एक बच्चा बल्कि एक गाय भी उसके साथ खेलती हुई नजर आई.

 

कभी गर्दन पर चढ़ जाता तो कभी गोद में लेट जाता, गाय संग खेलते हुए नन्हे बच्चे का Video हुआ वायरल

Cow Viral Video: 'गाय हमारी माता है' की कहावत तो ज्यादातर लोगों ने सुनी होगी. गाय के जरिए हमें दूध, दही, घी, छाछ जैसी हेल्दी चीजों का सेवन करने को मिलता है. कुछ लोगों को गाय पालने में खुशी भी महसूस होती है. बच्चों को जानवरों से बेहद प्रेम होता है और अगर किसी के घर में गाय और छोटे बच्चे होते हैं तो उनका मिलनसार तरीका देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न सिर्फ एक बच्चा बल्कि एक गाय भी उसके साथ खेलती हुई नजर आई. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा बड़ी सी गाय के पास जाकर उछल-कूद करने लगता है.

गाय के गर्दन पर चढ़कर खेल रहा बच्चा

वीडियो में यह भी देखने को मिलता है कि छोटा बच्चा उछल-कूद करते हुए गाय के गर्दन पर चढ़ जाता है. इतना ही नहीं, गर्दन पर चढ़ने के बाद वह उछलता रहा है, लेकिन गाय ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया. इसके अलावा बच्चा खेलते-खेलते उसके गोद में आकर लेट जाता है जहां गाय उसे प्यार में चाटने लगती है और बच्चा भी मस्ती से लेटा रहता है. गाय और नन्हे बच्चे के बीच ऐसा प्रेम देखकर लोग दंग रह गये. हालांकि, यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन अभी भी काफी वायरल हो रहा है. एक मिनट से भी ज्यादा समय का वीडियो लोगों को काफी भावुक कर रहा है.

 

 

दिल छू लेने वाला वीडियो जमकर हुआ वायरल

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर @rajinibala2020 नाम के यूजर ने शेयर किया है और अभी तक इसे करीब साढ़े तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं. जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'सच्चा प्यार और स्नेह सभी जानवरों का होता है. कुछ लोग नहीं होते! मुझे गाय और बच्चे से प्यार है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे ही कहते हैं बिना शर्त के प्रेम.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news