Love Story: ट्रैफिक ने बना दी जोड़ी! जाम में फंसे शख्स को लड़की से हुआ प्यार और फिर..., कपल की लव स्टोरी किसी मूवी से कम नहीं!
Advertisement
trendingNow11361095

Love Story: ट्रैफिक ने बना दी जोड़ी! जाम में फंसे शख्स को लड़की से हुआ प्यार और फिर..., कपल की लव स्टोरी किसी मूवी से कम नहीं!

Bengaluru Traffic: बेंगलुरु के ट्रैफिक के किस्से तो आप सभी ने सुने होंगे. लेकिन इस ट्रैफिक के बीच लव स्टोरी (Love Story) की शुरुआत हो जाना वाकई में कुछ अलग है. ऐसा ही एक किस्सा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Love Story: ट्रैफिक ने बना दी जोड़ी! जाम में फंसे शख्स को लड़की से हुआ प्यार और फिर..., कपल की लव स्टोरी किसी मूवी से कम नहीं!

Romantic Relationships: सोशल मीडिया पर एक लव स्टोरी लोगों की खूब अटेंशन बटोर रही है. इस कहानी के बारे में जानकर आपको भी ये किसी मूवी की स्क्रिप्ट लग सकती है. लेकिन ये कहानी सच्ची है. इस लव स्टोरी के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर एक पोस्ट किया गया था. ये लव स्टोरी आपको भी सरप्राइज करके रख सकती है. बेंगलुरु के ट्रैफिक का जिक्र अक्सर स्टैंडअप कॉमेडी में होता रहता है. लेकिन यही ट्रैफिक (Traffic) किसी का लाइफ चेंजिंग मोमेंट भी हो सकता है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

ट्रैफिक ने बना दी जोड़ी

रेडिट पर शेयर की गई इस कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर कम शब्दों में बताया गया है. बेंगलुरु के सोनी वर्ल्ड सिग्नल ने दो दोस्तों की जिंदगी ही बदल कर रख दी. पूरी कहानी के बारे में जानने के लिए पहले आप भी ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट को जरूर पढ़ें...

ऐसी है इनकी लव स्टोरी

दरअसल इस कपल (Couple) के बीच पहले से ही दोस्ती थी. लेकिन कभी भी प्यार जैसी फीलिंग के बारे में इन्होंने सोचा ही नहीं. जब लड़का एक दिन अपनी दोस्त को छोड़ने जा रहा था तभी निर्माणाधीन एजीपुरा फ्लाईओवर (Ejipura Flyover) की वजह से ये दोनों ट्रैफिक जाम में फंस गए. जाम में फंसे रहने की वजह से दोनों को भूख लगी और दोनों ने उस दिन साथ डिनर (Dinner) किया. यहीं से कपल की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट करने के बाद शादी कर ली. 

लोगों को किया सरप्राइज

अब इस कपल की शादी (Marriage) को 2 साल हो चुके हैं लेकिन एजीपुरा फ्लाईओवर अभी भी अंडर कंस्ट्रक्शन है. लोगों को इस जोड़े की लव स्टोरी काफी पसंद आ रही है. बहुत से लोग (Social Media Users) तो इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि बेंगलुरु ट्रैफिक से किसी का भला भी हो सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news