Caucasian Shepherd: देश का सबसे महंगा कुत्ता, इसकी खासियत सुनेंगे तो आपका भी देखने का मन करेगा!
Advertisement
trendingNow11550536

Caucasian Shepherd: देश का सबसे महंगा कुत्ता, इसकी खासियत सुनेंगे तो आपका भी देखने का मन करेगा!

Dog In Bengaluru: इस कुत्ते के मालिक को कुत्ते पालने का शौक है और उसने बीस करोड़ रुपए लगाकर कुछ दिन पहले यह दुर्लभ कुत्ता खरीदा है. कोकेशियन शेफर्ड ब्रीड का यह कुत्ता पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी खासियत भी कमाल की हैं.

Caucasian Shepherd: देश का सबसे महंगा कुत्ता, इसकी खासियत सुनेंगे तो आपका भी देखने का मन करेगा!

Caucasian Shepherd Dog Of 20 Crore: देश और दुनिया में पालतू जानवरों के शौकीन लोग अपने पास कई नस्ल के जानवर रखते हैं. चाहे वह कुत्ता हो या चाहे बिल्ली हो या कोई और जानवर हो. इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु का एक शख्स काफी चर्चा में है. उसने कुछ दिन पहले ही बीस करोड़ खर्च करके एक अनोखे कुत्ते को खरीदा था. इस कुत्ते की लाइफस्टाइल इतनी लग्जरीफुल है कि इसके देखरेदख में रोजाना इतना पैसा लग जाता है जितना किसी की सैलरी हो सकती है.

इस कुत्ते का नाम कैडबॉम हैदर
दरअसल, बेंगलुरु के रहने वाले इस शख्स का नाम सतीश है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश के इस कुत्ते का नाम कैडबॉम हैदर है और यह डेढ़ साल का है. सतीश एक डॉग ब्रीडर हैं और बेंगलुरु में उनका एक केनेल भी है. उन्होंने हैदराबाद के एक ब्रीडर से कोकेशियन ब्रीड का यह रेयर नस्ल का कुत्ता खरीदा था. 

20 करोड़ रुपए देने की पेशकश
इस कुत्ते की कई खासियतें हैं. इस कुत्ते ने कई डॉग शोज में भी हिस्सा लिया है. खास बात यह है कि उसने इस कॉम्पटीशन में कई पदक भी जीते थे. हाल ही में हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने इस कुत्ते को खरीदने के लिए सतीश को उसके लिए 20 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी. लेकिन सतीश ने उसे मन कर दिया था.

रोजाना दो से तीन हजार रुपए खर्च
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतीश इस कुत्ते पर रोजाना दो से तीन हजार रुपए खर्च करते हैं. कुत्ते को आने-जाने के लिए भी एसी वाली गाड़ी की व्यवस्था भी है. बताया जाता है कि यह भारत का सबसे महंगा कुत्ता है. यह काफी फ्रेंडली डॉग है और आराम से घर पर रहता है. कोकेशियन ब्रीड नस्ल का यह कुत्ता काफी बुद्धिमान होता है और चौकीदारी के लिहाज से इसका उपयोग होता है.

(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news