Memory loss: आखिर क्यों भूल जाते हैं हम पुरानी चीजें, जानें क्यों होता है ऐसा
topStories1hindi1623962

Memory loss: आखिर क्यों भूल जाते हैं हम पुरानी चीजें, जानें क्यों होता है ऐसा

Mental Health News: जिनके जीवन में लगातार और तेजी से बदलाव आ रहे होते हैं वह बीती हुई चीजों को तेजी से भूलने लगते हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो ये यादाश्त की कमजोरी से कहीं ज्यादा उसके जीवन का अभिन्न अंग बन जाता है.

Memory loss: आखिर क्यों भूल जाते हैं हम पुरानी चीजें, जानें क्यों होता है ऐसा

Scientist research: अधिकतर लोग पुरानी चीजों को अक्सर भूल जाते हैं. उन्हें बहुत सी बातें याद नहीं रहती हैं. कुछ दिन पूर्व किए गए काम भी लोग भूल जाते हैं. कभी कबार तो ऐसा होता है कि जब आप अपने घर से किसी काम को करने के लिए निकलते हैं और रास्ते में पहुंचते ही भूल जाते हैं. हाथ में घड़ी पहने हो, सिर पर टोपी लगाए हो फिर भी हम अपनी घड़ी, चश्मा, टोपी को इधर-उधर खोजते रहते हैं. वैज्ञानिकों ने इस पर शोध करके बड़ी वजह बताइए.


लाइव टीवी

Trending news