Top Tax Saving MF: पैसा लगाने से पहले चेक करें SIP रिटर्न, ये ELSS स्कीम्स हैं आपके लिए सबसे शानदार
Advertisement

Top Tax Saving MF: पैसा लगाने से पहले चेक करें SIP रिटर्न, ये ELSS स्कीम्स हैं आपके लिए सबसे शानदार

Tax Saving MF Schemes: टैक्‍स बचाने के इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स में इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स सबसे कम लॉक-इन पीरियड वाला प्रोडक्‍ट है. इसमें निवेश 3 साल तक रिडीम नहीं कर सकते है. वहीं, इसमें इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न मिला है. 

Top Tax Saving MF: पैसा लगाने से पहले चेक करें SIP रिटर्न, ये ELSS स्कीम्स हैं आपके लिए सबसे शानदार

Tax Saving MF Schemes: म्‍यूचुअल फंड्स में पैसा लगाकर एक फाइनेंशियल ईयर में टैक्स में छूट मिलती है. इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. टैक्‍स में छूट म्‍यूचुअल फंड्स की इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स (ELSS) में जरिए ही उठाया जा सकता है. अगर आप भी टैक्स में छूट पाना चाहते हैं और निवेश के लिए साधन की तलाश हैं, तो यहां जानें टॉप इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स के बारे में...

जानें इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम क्या है
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड होता है, जिसके कारण इसमें जोखिम कम होता है. इस स्कीम में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. इसमें SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. इसमें अधिकतम इन्वेस्टमेंट की लिमिट नहीं है.

ये हैं टॉप इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स
Quant Tax Plan

क्‍वांट टैक्‍स स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 3.47 लाख रुपये हो गई है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.20 लाख रुपये है. इसका SIP रिटर्न 25.47 फीसदी सालाना रहा है.

Parag Parikh Tax Saver Fund
पराग पारीख टैक्‍स सेवर फंड में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 2.41 लाख रुपये हो गई है. इसका SIP रिटर्न 18.92 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की महीने SIP की शुरुआत करने वाली निवेशक का कॉपर्स लगभग 4.75 लाख रुपये है. 

PGIM India ELSS Tax Saver Fund
PGIM इंडिया ELSS टैक्‍स सेवर फंड में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 2.33 लाख रुपये हो गई है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 4.63 लाख रुपये है. इसमें भी न्यूनतम निवेश 500 रुपये से कर सकते हैं. 

Bandhan Tax Advantage
बंधन टैक्‍स एडवांटेज स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू 2.68 लाख रुपये हो गई है. इसका SIP रिटर्न 20.22 फीसदी सालाना रहा है. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी निवेशक ने इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये महीने की SIP शुरू की, तो अब उसका कॉपर्स तकरीबन 4.84 लाख रुपये है. 

HDFC Taxsaver Fund
HDFC टैक्‍ससेवर फंड स्कीम का सालाना SIP रिटर्न 18.6 फीसदी रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की महीने की SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 4.73 लाख रुपये है. इसमें न्यूनतम SIP 500 रुपये है. इस स्‍कीम में आप न्यूनतम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं. 

Trending news