Share Market Update: शेयर बाजार ने तीसरे द‍िन बनाया र‍िकॉर्ड, सेंसेक्‍स 65000 के पार; न‍िफ्टी ने भी लगाई छलांग
Advertisement
trendingNow11763641

Share Market Update: शेयर बाजार ने तीसरे द‍िन बनाया र‍िकॉर्ड, सेंसेक्‍स 65000 के पार; न‍िफ्टी ने भी लगाई छलांग

Share Market Tips: कारोबारी हफ्ते के पहले द‍िन 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 118 अंक चढ़कर 64,836.16 अंक पर खुला. लेक‍िन कुछ ही देर बार यह 65,173.44 के हाई लेवल पर पहुंच गया है. यह सेंसेक्‍स का ऑल टाइम हाई है. इसी तरह न‍िफ्टी ने 19,246.50 से शुरुआत की और न‍िफ्टी सूचकांक ने 19,318 का ऑल टाइम हाई बनाया.

Share Market Update: शेयर बाजार ने तीसरे द‍िन बनाया र‍िकॉर्ड, सेंसेक्‍स 65000 के पार; न‍िफ्टी ने भी लगाई छलांग

Stock Market on 3rd July: मजबूत घरेलू आंकड़ों और व‍िदेशी न‍िवेशकों के सकारात्‍मक रुख से भारतीय शेयर बाजार लगातार नए र‍िकॉर्ड बना रहा है. प‍िछले हफ्ते शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पर बंद होने वाले सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने सोमवार को फ‍िर से तेजी का र‍िकॉर्ड बनाया. इस दौरान सेंसेक्‍स ने पहली बार 65000 के स्‍तर को पार कर द‍िया. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 118 अंक चढ़कर 64,836.16 अंक पर खुला. लेक‍िन कुछ ही देर बार यह 65,173.44 के हाई लेवल पर पहुंच गया है. यह सेंसेक्‍स का ऑल टाइम हाई है.

न‍िफ्टी ने भी बनाया ऑल टाइम हाई

दूसरी तरफ 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने 19,246.50 से शुरुआत की और न‍िफ्टी सूचकांक ने 19,318 का ऑल टाइम हाई बनाया. बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स का अहम योगदार है. ग्‍लोबल मार्केट के मजबूत संकेतों से शेयर बाजार को लगातार तेजी म‍िल रही है. जून में GST कलेक्शन र‍िकॉर्ड आंकड़े आने से भी बाजार गुलजार है. शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, टाटा स्‍टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर में तेजी देखी जा रही है.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
एचडीएफसी
एचडीएफसी बैंक
अल्‍ट्राटेक सीमेंट
टाटा स्‍टील
आईसीआईसीआई बैंक

सेंसेक्‍स के टॉप लूज शेयर
पावरग्र‍िड
मारुत‍ि
टेक मह‍िंद्रा
एलएंडटी
सनफॉर्मा

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
JSW STEEL
HDFC
HDFC BANK
EICHER MOTORS
GRASIM

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
POWER GRID
TECH MAHINDRA
MARUTI
BAJAJ-AUTO
UPL

शुक्रवार के शेयर बाजार का हाल
प‍िछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी र‍िकॉर्ड लेवल पर बंद हुए थे. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 803.14 अंक (1.26 प्रतिशत) उछलकर ऑल टाइम हाई 64,718.56 अंक पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 216.95 अंक (1.14 प्रतिशत) चढ़कर 19,189.05 की रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 1,739.19 अंक (2.76 प्रतिशत) चढ़ गया. वहीं एनएसई निफ्टी में 523.55 अंक (2.80 प्रतिशत) की बढ़त दर्ज की गई.

Trending news