Stock Market Tips: रेपो रेट में इजाफे के बावजूद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आईटी और पेट्रोलियम शेयर में खरीदारी के दम पर सेंसेक्स 377.75 अंक चढ़ गया और 60,663.79 प्वाइंट पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 150.20 अंक चढ़कर 17,871.70 अंक पर बंद हुआ. आज के लिए जानते हैं एक्सपर्ट की राय-
राजेश भोंसले ने टाइटन कंपनी और Cummins India के लिए बॉय रेटिंग दी है. Titan को 2466 रुपये के लेवल पर खरीदकर 2520 रुपये का टारगेट और 2430 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसके अलावा Cummins India को 1474 रुपये पर खरीदकर 1520 का टारगेट और 1444 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
गणेश डोंगरे एसबीआई (SBI) और Asian Paints के लिए बॉय रेटिंग देते हैं. उन्होंने एसबीआई को 550 पर रखरीदने के साथ ही 575 का टारगेट दिया है. आप इसका 534 रुपये पर स्टॉप लॉस रख सकते हैं. Asian Paints को 2768 रुपये पर खरीदकर 2840 रुपये का टारगेट और 2720 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
अनुज गुप्ता ने AU Small Finance Bank को मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसके लिए 680 का टारगेट और 622 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
सुमित बागड़िया ने सिपला और यूपीएल के शेयर को बॉय रेटिंग दी है. उनके अनुसार Cipla को 1060 रुपये पर खरीदकर इसका टारगेट 1070 रुपये और स्टॉप लॉस 1020 रुपये रख सकते हैं. इसी तरह यूपीएल को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 740 से 750 का टारगेट और 700 रुपये का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़