Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: आज इन स्‍टॉक्‍स में पैसा लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्‍सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Share Market Tips Today: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार पांचवे द‍िन तेजी दर्ज की. इसी के साथ सेंसेक्‍स 62,504 के र‍िकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है. 50 अंक वाला न‍िफ्टी 18500 के पार बंद हुआ.

1/4

दूसरी तरफ अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सेंसेक्‍स 80,000 अंक तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर में जबरदस्‍त खरीदारी देखने को म‍िली. आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय...

2/4

आईआईएफएल स‍िक्‍योर‍िटीज (IIFL Securities) में र‍िसर्च वाइस प्रेस‍िडेंट अनुज गुप्‍ता (Anuj Gupta) व‍िप्रो और पंजाब नेशनल बैंक में न‍िवेश करने की सलाह देते हैं. उनके अनुसार व‍िप्रो का स्‍टॉप लॉस 490 रुपये रखा जा सकता है और इसका टारगेट प्राइज 530 रुपये है. इसी तरह पीएनबी का टारगेट 60 रुपये है और इसका स्‍टॉप लॉस आप 49 रुपये रख सकते हैं.

3/4

च्‍वाइस ब्रोकिंग के एग्‍जीक्‍यूट‍िव डायरेक्‍टर सुमित बागड़िया (Sumeet Bagadia) ने ब्र‍िटान‍िया के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. उनके अनुसार इसका टारगेट प्राइस 4,300-4,340 रुपये है और 4,150 रुपये माना जा सकता है. इसी तरह एश‍ियन पेंट के शेयर के ल‍िए 3,250-3,300 रुपये का टारगेट है और इसका स्‍टॉप लॉस 3075 रुपये माना जा सकता है.

4/4

आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च, AVP मेहुल कोठारी (Mehul Kothari) ने आईटीसी (ITC) और अडानी पोटर्स (Adani Port) को बॉय रेट‍िंग दी है. ITC के शेयर का टारगेट 355 रुपये रखा है और इसका स्‍टॉप लॉस 332 रुपये रखा जा सकता है. अडानी पोटर्स का टारगेट 910 रुपये और इसका स्‍टॉप लॉस आप 865 रुपये मान सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़