Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: आज SBI समेत इन शेयरों पर खेलें दांव, एक्‍सपर्ट ने द‍िया बड़ी तेजी का इशारा

Stocks To Buy: अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन आई तेजी के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. हालांक‍ि इसमें कुछ देर बाद ही ग‍िरावट का रुख देखा गया. इससे पहले बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट ग‍िरावट के साथ बंद हुआ.

1/6

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 635.05 गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.20 अंक टूटकर 18,199.10 अंक पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी जैसे द‍िग्‍गज शेयर में बिकवाली का दबाव दिखा.

2/6

सुम‍ित बागड़‍िया ने इंट्रा डे ट्रेड‍िंग के ल‍िए सन फॉर्मा और इंड‍िको रेम‍िडाइज के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. सन फॉर्मा को मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदकर इसका टारगेट प्राइस 1030 से 1040 रुपये रखा जा सकता है. वहीं, इसका स्‍टॉप लॉस 980 रुपये रखा जा सकता है.

3/6

इसी तरह इंड‍िको रेम‍िडाइज को न‍िवेशक 402 रुपये के आसपास खरीदकर 430 रुपये का टारगेट रख सकते हैं और 385 का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है.

4/6

अनुज गुप्‍ता के स्‍टॉक की बात करें तो उन्‍होंने व‍िप्रो और स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. व‍िप्रो को मार्केट प्राइस पर खरीदकर 415 रुपये का टारगेट और 374 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है.

5/6

स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के शेयर पर अनुज गुप्‍ता ने 625 रुपये का टारगेट और 574 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. इस शेयर को भी मौजूद मार्केट प्राइस पर खरीदा जा सकता है.

6/6

गणेश डोंगरे ने जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील और अपोलो हॉस्‍प‍िटल के शेयर के ल‍िए बॉय रेट‍िंग दी है. 742 रुपये पर इस शेयर को खरीदकर 765 रुपये का टारगेट और 730 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है. अपोलो हॉस्‍प‍िटल को 4760 रुपये में खरीदकर 4900 का टारगेट और 4680 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़