Advertisement
trendingPhotos1472823
photoDetails1hindi

LIC के शानदार प्लान में मिलेंगे पूरे 54 लाख, जमा करने हैं सिर्फ 253 रुपये! चेक करें डिटेल्स

LIC Policy: एलआईसी की तरफ से कई स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसके तहत आपको मोटा फायदा मिलता है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको पूरे 54 लाख रुपये मिलेंगे. इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Policy) योजना है. इस पॉलिसी में मैच्योरिटी के बाद में एकमुश्त राशि मिलती है. 

 

नॉन-लिंक्ड पॉलिसी

1/5
नॉन-लिंक्ड पॉलिसी

इसके अलावा अगर किसी भी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को फाइनेंशियल मदद भी मिलती है. यह एक तरह की नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है. इस पॉलिसी का शेयर मार्केट पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. 

 

54 लाख रुपये मिलेंगे

2/5
54 लाख रुपये मिलेंगे

अगर आप इस पॉलिसी को 25 साल की उम्र में ले लेते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको पूरे 54 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. आपको यह पॉलिसी 25 सालों के लिए लेनी होगी. 

 

हर साल देने होंगे 92,400

3/5
हर साल देने होंगे 92,400

बता दें इसमें आपको 20 लाख रुपये की राशि बीमा के रूप में देनी होगी यानी कि आपको हर साल करीब 92,400 रुपये प्रीमियम के रूप में देने होंगे. अगर इस पॉलिसी को लेने की मिनिमम उम्र की बात की जाए तो वह 18 साल है और आप अधिकतम 59 साल तक यह पॉलिसी ले सकते हैं. 

 

समझिए कैलकुलेशन

4/5
समझिए कैलकुलेशन

92,400 रुपये सालाना प्रीमियम को अगर कैलकुलेट करें तो इसमें हर महीने आपको 7700 रुपये यानी प्रति दिन के हिसाब से करीब 253 रुपये जमा करने होंगे. अगर आप हर दिन इतना पैसा बचाते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 54.50 लाख रुपये मिलेंगे. 

 

मैच्योरिटी की सीमा

5/5
मैच्योरिटी की सीमा

LIC के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति 21 साल के लिए पॉलिसी टर्म चुनता है तो इसके लिए उसकी उम्र पॉलिसी लेते समय 54 साल से कम होनी चाहिए. 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए व्यक्ति की उम्र सीमा 50 साल होनी चाहिए. पॉलिसी की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 75 साल रखी गई है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़