Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जान लें अहम अपडेट, जून में हुआ कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow11764436

Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जान लें अहम अपडेट, जून में हुआ कुछ ऐसा

Job: नौकरी जॉबस्पीक हर महीने जारी होने वाला एक सूचकांक है जो भारतीय नौकरी बाजार की स्थिति और भर्ती गतिविधियों की सूचना देता है. नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ‘‘भारत में दफ्तर में बैठकर काम करने वाले पेशेवर कर्मचारियों के रोजगार बाजार में इस समय संरचनात्मक बदलाव देखा जा रहा है.’’

Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो जान लें अहम अपडेट, जून में हुआ कुछ ऐसा

Office: भारत में जून के महीने में दफ्तर में बैठकर काम करने वाले पेशेवरों के लिए होने वाली भर्तियों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. एक रिपोर्ट ने कहा कि यह आईटी, खुदरा, बीपीओ, शिक्षा, एफएमसीजी और बीमा क्षेत्रों में धारणा कमजोर होने का असर है. नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक के मुताबिक जून, 2023 में भर्तियों के विज्ञापनों की संख्या सालाना आधार पर तीन प्रतिशत गिरकर 2,795 रह गई जबकि साल भर पहले यह संख्या 2,878 थी. माह-दर-माह आधार पर भी भर्तियों के विज्ञापन दो प्रतिशत घट गए.

नौकरी
नौकरी जॉबस्पीक हर महीने जारी होने वाला एक सूचकांक है जो भारतीय नौकरी बाजार की स्थिति और भर्ती गतिविधियों की सूचना देता है. नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ‘‘भारत में दफ्तर में बैठकर काम करने वाले पेशेवर कर्मचारियों के रोजगार बाजार में इस समय संरचनात्मक बदलाव देखा जा रहा है.’’

जॉब
उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रौद्योगिकी क्षेत्र और बड़े शहरों में सबसे ज्यादा नौकरियां देखी जा रही थीं. लेकिन अब रियल एस्टेट, तेल एवं गैस, फार्मा और बैंकिंग एवं वित्त जैसे उभरते क्षेत्र भी रोजगार वृद्धि में खासा योगदान दे रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी उद्योग में भर्ती गतिविधियां अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. जून में भी साल भर पहले की तुलना में नई नौकरियां 31 प्रतिशत घट गईं. आईटी क्षेत्र से संबंधित सभी तरह की कंपनियों में यह गिरावट देखी गई.

नई भर्तियां
इसके अलावा खुदरा, बीपीओ, शिक्षा, दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) और बीमा क्षेत्रों में भी नई भर्तियों को लेकर असहजता की स्थिति रही. रिपोर्ट के मुताबिक, अब बड़े शहरों के बजाय अपेक्षाकृत छोटे शहरों में अधिक तेजी से नई भर्तियां हो रही हैं. अहमदाबाद में नई भर्तियों की संख्या साल भर पहले की तुलना में 23 प्रतिशत तक बढ़ गई..

जरूर पढ़ें:                                                                   

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news