House Search: मुंबई, बेंगलुरु और नोएडा में इन जगहों पर सबसे ज्यादा घर सर्च कर रहे लोग, लिस्ट में ये शहर भी शामिल
topStories1hindi1628825

House Search: मुंबई, बेंगलुरु और नोएडा में इन जगहों पर सबसे ज्यादा घर सर्च कर रहे लोग, लिस्ट में ये शहर भी शामिल

Home in Mumbai: सबसे ज्यादा तलाश 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले घरों के बारे में की गई. हाउसिंग डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीनों में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद घरों की खरीद में तेजी बने रहने की उम्मीद है.

House Search: मुंबई, बेंगलुरु और नोएडा में इन जगहों पर सबसे ज्यादा घर सर्च कर रहे लोग, लिस्ट में ये शहर भी शामिल

House in Noida: कोरोनाकाल के बाद अब घरों की मांग फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम के मंच पर वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा तलाश मुंबई के ठाणे वेस्ट इलाके के बारे में की गई जबकि बेंगलुरु का व्हाइटफील्ड और दिल्ली-एनसीआर का नोएडा एक्सटेंशन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. हाउसिंग डॉट कॉम ने कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान अपने मंच पर आवास के लिए सर्वाधिक तलाशे गए इलाकों की सोमवार को सूची जारी की.


लाइव टीवी

Trending news