Multibagger Share: 49 से 301 रुपये पर पहुंचा यह पॉवर स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट अभी भी दे रहे न‍िवेश की सलाह
Advertisement
trendingNow11767968

Multibagger Share: 49 से 301 रुपये पर पहुंचा यह पॉवर स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट अभी भी दे रहे न‍िवेश की सलाह

Share Market Tips: पावर प्रोडक्‍शन फर्म JSW का स्टॉक 3 जुलाई, 2020 को 49 रुपये पर बंद हुआ था. अब यह शेयर 5 जुलाई, 2023 को बंद हुए कारोबारी सत्र में बढ़कर 301.40 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान शेयर ने 515.10% का बंपर रिटर्न द‍िया है.

Multibagger Share: 49 से 301 रुपये पर पहुंचा यह पॉवर स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट अभी भी दे रहे न‍िवेश की सलाह

JSW Energy Share Price: जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Ltd) का शेयर सात महीने के सर्वोच्‍च स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सात महीने में पहली बार 300 रुपये के आंकड़े को पार क‍िया है. इस एनर्जी स्टॉक ने आखिरी बार 9 दिसंबर, 2022 को 300 रुपये का आंकड़ा छुआ था. उस समय यह बीएसई पर 301.55 रुपये पर पहुंच गया था. जेएसडब्ल्यू एनर्जी स्टॉक (JSW Energy Ltd) पिछले तीन साल में मल्टीबैगर बन गया है. इस दौरान इस शेयर ने 515% का रिटर्न दिया है.

जुलाई 2020 में 49 रुपये थी शेयर की कीमत

पावर प्रोडक्‍शन फर्म JSW का स्टॉक 3 जुलाई, 2020 को 49 रुपये पर बंद हुआ था. अब यह शेयर 5 जुलाई, 2023 को बंद हुए कारोबारी सत्र में बढ़कर 301.40 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान शेयर ने 515.10% का बंपर रिटर्न द‍िया है. अगर बाजार की बात करें तो इस अवध‍ि में सेंसेक्‍स 81.69% ही चढ़ा है. इस स्‍टॉक को लेकर मार्केट के एक्‍सपर्ट अभी भी बुल‍िश हैं. जानकारों का कहना है क‍ि इस शेयर में 260 रुपये की अच्छी वृद्धि देखी है. न‍िकट अवध‍ि में यह शेयर चढ़कर 330 रुपये तक जा सकता है.

एक साल में 49 फीसदी चढ़ा शेयर
जेएसडब्ल्यू एनर्जी का स्टॉक बीएसई पर 294 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बुधवार को 2.52% बढ़कर 301.40 रुपये पर बंद हुआ. एक समय स्टॉक 4.5% से ज्‍यादा बढ़कर 309.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था. यह शेयर एक साल के दौरान ही 49 फीसदी बढ़ा है. एक महीने के दौरान जेएसडब्ल्यू एनर्जी स्टॉक 21 प्रत‍िशत चढ़ गया है. कंपनी के कुल 3.35 लाख शेयरों ने बीएसई पर 10.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया. पिछले सत्र में कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 49,570 करोड़ रुपये हो गया.

Trending news