Multibagger Stock: 1200 पार कर गया ये IT Stock, सिर्फ 6 महीने 73 फीसदी भागा शेयर, पैसा लगाने वाले हैं खुश
Advertisement
trendingNow11917070

Multibagger Stock: 1200 पार कर गया ये IT Stock, सिर्फ 6 महीने 73 फीसदी भागा शेयर, पैसा लगाने वाले हैं खुश

KPIT Technologies Share Price: इस समय ये स्टॉक 1200 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 1,238.00 रुपये है. वहीं, लो लेवल 615.30 रुपये है.

Multibagger Stock: 1200 पार कर गया ये IT Stock, सिर्फ 6 महीने 73 फीसदी भागा शेयर, पैसा लगाने वाले हैं खुश

Multibagger Stock: पिछले 3 सालों में कई कंपनियों के शेयर्स मल्टीबैगर (multibagger return) बन गए हैं. आज हम आपको एक ऐसे IT Stock के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले 3 सालों में निवेशकों के 1 लाख को 10 लाख में बदल दिया है. इस शेयर का नाम KPIT Technologies Ltd है. इस समय ये स्टॉक 1200 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 1,238.00 रुपये है. वहीं, लो लेवल 615.30 रुपये है. 

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर (KPIT Technologies Ltd Share price) 19 अक्टूबर, 2022 को 615.40 रुपये के लो लेवल पर था. पिछले 3 साल की अवधि में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को करीब 962 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1203 पर बंद हुआ था स्टॉक 

शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 1,203 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 29,729 करोड़ रुपये रहा. पिछले 5 दिनों में कंपनी का स्टॉक 6.37 फीसदी यानी 72.00 रुपये बढ़ा है. 

YTD समय में 73 फीसदी बढ़ा स्टॉक

पिछले 6 महीने में कंपनी के स्टॉक में 40.11 फीसदी यानी 344.40 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. 6 महीने पहले इस कंपनी का स्टॉक 858 रुपये के लेवल पर था. वहीं, YTD समय की बात की जाए तो इस अवधि में कंपनी का स्टॉक 72.66 फीसदी यानी 506.25 रुपये बढ़ गया है. 

कितना है शेयर का RSI?

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 62 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. KPIT टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं.

KPIT Technologies का क्या है कारोबार?

KPIT टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसका फोकस ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मोबिलिटी सॉल्युशन पर है. कंपनी ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग का सॉल्युशन देती है. इसके अलावा कंपनी डायग्नोस्टिक के लिए डाटा एनालाइसिस, एसेट का मैनटेनेंस और ट्रैकिंग रिलेटिड कनेक्टिविटी सॉल्युशन की भी सुविधा देती है. 

कितना रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट?

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के जून 2023 को समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 53.37 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 134.43 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो जून 2022 तिमाही में 85.4 करोड़ रुपये थी. मार्च 2023 तिमाही से शुद्ध लाभ 111.6 करोड़ रुपये से 20.48 फीसदी बढ़ गया. कंसॉलिडेट रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 60 फीसदी बढ़कर 1119.1 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही में 7.89 फीसदी बढ़ गया.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news