Gold Price Today: सोने-चांदी में फ‍िर आई ग‍िरावट, लोगों में खुशी की लहर; आज ये रहा 10 ग्राम का रेट
Advertisement
trendingNow11766723

Gold Price Today: सोने-चांदी में फ‍िर आई ग‍िरावट, लोगों में खुशी की लहर; आज ये रहा 10 ग्राम का रेट

Gold Silver Price: चांदी में करीब 8000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की ग‍िरावट देखी जा रही है. लगातार चल रही उठा-पटक के बीच जानकारों का माानना है क‍ि एक बार फ‍िर से सोना-चांदी ऊपर जा सकता है.

Gold Price Today: सोने-चांदी में फ‍िर आई ग‍िरावट, लोगों में खुशी की लहर; आज ये रहा 10 ग्राम का रेट

Gold Price 5th July: दो महीने सोने और चांदी र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद अब धीरे-धीरे नीचे आ रहे हैं. सोने-चांदी कीमत में हर द‍िन ग‍िरावट देखी जा रही है. एक समय सोना जबरदस्‍त तेजी के साथ 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. लेक‍िन उसके बाद दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट आई और लोगों ने कुछ राहत ली है. ताजा अपडेट के तहत बुधवार को गोल्‍ड और स‍िल्‍वर दोनों के दाम नीचे आए हैं. आने वाले समय में सोने-चांदी में एक बार फ‍िर से तेजी आ सकती है.

2000 रुपये के करीब नीचे आया सोना

बुधवार को मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. मई के हाई लेवल से इस समय देखें तो सोना 3500 रुपये से भी ज्‍यादा ग‍िरावट के साथ ट्रेड कर रहा हैं. वहीं, चांदी में करीब 8000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की ग‍िरावट देखी जा रही है. लगातार चल रही उठा-पटक के बीच जानकारों का माानना है क‍ि एक बार फ‍िर से सोना-चांदी ऊपर जा सकता है.

MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. MCX पर सोना 4 रुपये की ग‍िरावट के साथ 58405 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 280 रुपये टूटकर 70542 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58409 रुपये और चांदी 70542 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी ग‍िरावट जारी
सर्राफा बाजार के रेट रोजाना दोपहर 12 बजे ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं. बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 58469 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69797 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. चांदी में करीब 150 रुपये की ग‍िरावट बुधवार को देखी गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 58522 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69949 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी.

Trending news